Site iconSite icon Tezkhabar24.com

हाइवे में बेकाबू ट्रक नें 4 बसों को मारी टक्कर, मचा हाहाकार : रीवा में ट्रक की टक्कर से 2 बसें पलटी, अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा…

रीवा प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, 1 बस को बचाने ट्रक नें 4 बसों को मारी टक्कर…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा से प्रयागराज को जाने वाला नेशनल हाईवे मार्ग सड़क हादसों का डेंजर जोन बन गया है। यहां आए दिन होने वाले हादसों के बाद भी शासन और प्रशासन महज खानापूर्ति के अलावा कोई गंभीर कदम नहीं उठा रहा है और प्रशासन के इसी उदासीन रवैये के चलते हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार की आज सुबह एक बार फिर रीवा प्रयागराज स्थित गढ़ कलवारी के समीप यूपी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी 4 बसों को एक के बाद एक को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त कर दिया और खुद सड़क के किनारे बनी एक दुकान में जा घुसा। इस हादसे में ट्रक की टक्कर से दो बसें पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं दो अन्य बसें भी क्षतिग्रस्त हुई है। हांलाकि हादसे में राहत की बात यह है कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन हादसा बेहद ही भीषण था, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मचा रहा।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाकारित करने वाला ट्रक यूपी के प्रतापगढ़ कोल्हापुर से प्लाई लोडकर रीवा की ओर आ रहा था। ट्रक जैसे ही गढ़ थाना क्षेत्र के कलवारी के समीप पहुंचा तभी सड़क के किनारे बने ढाबे के सामने खड़ी चार बसों को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो अनियंत्रित हुआ ट्रक एक बस को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गया और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक के बाद एक चार बसों को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसा।हादसे के दौरान ट्रक की टक्कर लगते ही 2 बसें मौके पर ही पलट गई जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं तो वही ट्रक की टक्कर लगने से दो अन्य बसें भी क्षतिग्रस्त बताई गई हैं।

हालांकि इस हादसे में राहत की बात यह है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन इस सड़क दुर्घटना नें एक बार फिर शासन और प्रशासन के साथ-साथ परिवहन विभाग और सोहागी टोल प्लाजा की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है। गौरतलब है कि रीवा प्रयागराज नेशनल हाईवे में बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई हादसे हो चुके हैं लेकिन इस पर कोई गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिसका नतीजा है कि इस तरह के हादसे आए दिन हो रहे हैं।


बता दें कि हाल ही में हुए बस हादसे के बाद कलेक्टर व एसपी ने घटनास्थल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और सोहागी टोल प्लाजा के संचालक को सड़क पर गस्त कराने की बात कही थी। इस गश्त के दौरान जो भी वाहन सड़क के किनारे खड़े पाए जाते हैं उन्हें हटवाने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन कलेक्टर के निर्देश के बाद भी टोल प्लाजा संचालक ने किसी भी प्रकार की कोई गस्त नहीं कराई जिस की लापरवाही के चलते आज एक साथ चार बसें सड़क हादसे का शिकार हुई है।

Exit mobile version