Site iconSite icon Tezkhabar24.com

JOB ALERT : MP में पटवारी के 2736 पदों पर होगी भर्ती, सहकारी बैंको में भी 2254 भर्तियां

5 जनवरी से 19 जनवरी तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन, 15 मार्च 2023 को दो शिफ्ट में रीवा सहित प्रदेश के इन जिलों में होगी परीक्षा…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्य प्रदेश के उन युवा बेरोजगारों के लिए बेहद ही बड़ी और अच्छी खबर है जिन्हें नौकरी की तलाश है। मध्य प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए पटवारी पद की बंपर वैकेंसी निकाली गई है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने कुल 3555 पदों पर वैकेंसी निकाली है इनमें 2736 पोस्ट पटवारी पद के है। यह भर्ती ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) के तहत निकाली गई है जिसमें कैंडिडेट 5 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 24 जनवरी तक फॉर्म में करेक्शन किया जा सकता है जिसके उपरांत 15 मार्च 2023 को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा।

शिक्षणिक योग्यता
दरअसल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा निकाली गई पटवारी पद की वैकेंसी के लिए अभ्यार्थी को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक बताया गया है। पटवारी चयन के लिए सीपीसीटी स्कोर कार्ड, हिंदी टाइपिंग, कंप्यूटर दक्षता पास होना जरूरी है। इसके अलावा शर्त है कि सीपीसीटी पास नहीं होने पर चयनित कैंडिडेट को नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड यानी 3 साल के अंदर यह परीक्षा पास करनी होगी नहीं तो संबंधित अभ्यार्थी की नियुक्ति कैंसिल कर दी जाएगी।

कैंडिडेट की उम्र और आवेदन फीस
पटवारी पद की भर्ती में कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल निर्धारित की गई है जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को छूट दी जाएगी।इसके अलावा अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ढाई 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

इन शहरों में होगी परीक्षाएं..
पटवारी पद के लिए परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा और सागर में कराई जाएगी ।

सहकारी बैंको में भी 2254 भर्तियां
मध्य प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर के 2254 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती मध्य प्रदेश क्लर्क और कंप्यूटर पद के लिए की जाएगी। जानकारी के मुताबिक के 896 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 1358 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में मध्यप्रदेश का मूल निवासी कैंडिडेट ही आवेदन कर सकता है और कैंडिडेट 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। कैंडिडेट को 500 रुपए की फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह फीस 250 रुपए है।

Exit mobile version