Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में हादसों के डेंजर जोन पर 14.56 करोड़ में बनेगा ओव्हरब्रिज, विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपू

ओव्हरब्रिज के निर्माण से सुरक्षित होगा आवागमन, आए दिन होने वाले हादसों में जाती थी लोगों को जान…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में होने वाले सड़क हादसों के लिये चंहित डेंजर जोन में एक रीवा मनगवां हाइवे का चौराहा अब अवागमन के लिये सुरक्षित होने जा रहा है। इस चौराहे पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के प्रयासों की बदौलत ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा जिसका भूमिपूजन आज स्वंय विधानसभा अध्यक्ष ने किया है। बता दें कि मनगवां स्थित तिवनी मोड़ पर कुल 14.56 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। बताया जाता है कि यह स्थान जिले का सर्वाधिक दुर्धटना होने वाला स्थान है जहां आए दिन अनेकों हादसे होते है और कई लोगों की इन हादसों में जाने जा चुकी है लेकिन अब इस स्थान पर ओव्हरब्रिज का निर्माण हो जाने के बाद आवागमन सुरक्षित होगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।


मनगवां में आज सम्पन्न हुये भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल हाईवे में ओवरब्रिज को केन्द्र सरकार से स्वीकृति दिलाने के लिए बहुत प्रयास किए गए। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इसकी स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने स्वीकृति देने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया और कहा कि मनगवां वासियों की तरफ से श्री गडकरी को धन्यवाद प्रस्ताव भी प्रेषित किया जाएगा।

निर्माण एजेंसी को दिए गए निर्देश…
विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि सर्विस रोड एवं ओवर ब्रिज का गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर निर्माण कार्य करते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। श्री गौतम ने कहा कि कस्बों से बाईपास निकला है उन कस्बों के अंदर की 8 सड़कों का वन टाइम योजना के तहत 83 करोड़ रुपए केन्द्र शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं जिनका शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

क्षेत्र के विकाश के लिये प्रयत्नशील रहूंगा…
उन्होंने कहा कि मनगवां क्षेत्र व कस्बे के विकास के लिए मैं सदैव प्रयत्नशील रहूंगा और यहाँ के विकास एवं जनकल्याण के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। उन्होंने मलकपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण की बात भी कही। विधानसभा अध्यक्ष ने एसडीएम एवं तहसीलदार को समक्ष में बुलाकर मनगवां सब्जी मण्डी पोखरी एवं खटखरा तालाब की शासकीय भूमि की नाप कराकर विधानसभा सत्र से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष का जताया आभार…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि नेशनल हाईवे पर फ्लाई ओवर निर्माण का असंभव कार्य विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से संभव हो पाया है। मनगवां एवं आसपास के लोगों की सुविधा के लिए दी गई सौगात के लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी से अपेक्षा की कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ ओवर ब्रिाज का निर्माण नियत समय.सीमा से पूर्व हो जाए।

Exit mobile version