Site iconSite icon Tezkhabar24.com

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक का हाथ और पैर कटा, रीवा रेलवे स्टेशन में घंटो तड़पता रहा घायल …

रीवा कमलापति ट्रेन का यात्री रीवा स्टेशन में हुआ हादसे का शिकार, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची जीआरपी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा रेलवे स्टेशन में सोमवार को बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ। चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में यात्री का एक हाथ और पैर धड़ से अलग हो गया। हादसे के दौरान चेन पुलिंग कर ट्रेन रोककर युवक की जान तो बचा ली गई लेकिन घायल युवक घंटो स्टेशन के प्लेटफार्म में ही तड़पता रहा। काफी इंतजार के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं।


दरअसल हादसा सोमवार की रात रीव रेलवे स्टेशन में रीवा से रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली ट्रेन से हुआ है। इस हादसे में भले ही यात्री की लापरवाही सामने आई है लेकिन रेलवे प्रबंधन के पास भी इमरजेंसी के समय यात्री की जान को बचाने कोई भी इंतजाम देखने को नहीं मिले। हद तो तब हो गई जब सूचना के बाद भी ना तो जीआरपी के लोग पहुंचे ना ही रेलवे का कोई जिम्मेदार जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने से घायल वहीं पर बेहोश हो गया जिसे बाद में एम्बुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। माना जा रहा है कि यदि मौके पर ट्रेन नहीं रुकती तो शायद यात्री की जान भी जा सकती थी लेकिन दूसरे यात्रियों नें चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। फिलहाल युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन हादसे का शिकार हुआ युवक जिले के लौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो सोमवार को रीवा से राजधानी भोपाल जाने के लिए रीवा स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्रि लगभग 8:30 बजे रवाना हो रही थी इसी दौरान युवक चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह रेलवे ट्रैक में ट्रेन के नीचे जा गिरा इस दौरान युवक का एक हाथ और पैर ट्रेन की चपेट में आने से धड़ से अलग हो गया। घटना के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और फंसे हुए यात्री को खींचकर प्लेटफॉर्म के ऊपर लाकर देखा तो उसके शरीर से हाथ और पैर अलग हो चुका था।

मौजूद यात्रियों ने घटना की सूचना स्टेशन के जीआरपी सहित रेलवे प्रबंधन को दी, लेकिन जिम्मेदारों ने मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझा और घायल घंटों स्टेशन परिसर में ही तड़पते हुए बेहोश हो गया। काफी इंतजार के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिसकी हालत इस वक्त नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सब भले ही घायल हुए यात्री की लापरवाही के चलते हुआ है लेकिन रेलवे विभाग भी इस तरह के हादसों के दौरान यात्रियों की जान बचाने को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। क्योंकि स्टेशन में हुए हादसे के बाद रेलवे प्रबंधन के पास कोई भी इमरजेंसी सेवा नहीं थी जिसके चलते हाथ और पैर कट जाने से घायल युवक युवक घंटों स्टेशन परिसर में ही तड़पता रहा लेकिन उसे मौके पर किसी भी प्रकार की उपचार सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। फिलहाल पुलिस अब घायल के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है वहीं घायल का उपचार संजय गांधी अस्पताल में जारी है।

Exit mobile version