रीवा शहडोल मार्ग में रेत से भरा हाइवा पल्टा, 6 से 7 श्रमिक महिलाएं हुई घायल
रेत से भरे हाइवा में सवार थी महिलाएं, घायल महिलाओं को पहुंचाया गया अस्पताल…
तेज खबर 24 सीधी।
रीवा शहडोल मार्ग में स्थित अमलई के समीप आज सुबह रेत से भरा हाइवा पलटने से आधा दर्जन श्रमिक महिलाएं घायल हो गई। घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना के पिपरांव चौकी क्षेत्र की है, जहां हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया है। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार बताया गया।
दरअसल यह हादसा आज सुबह रीवा शहडोल मार्ग पर हुआ। जानकारी के मुताबिक शहडोल की ओर से आ रहा रेत से लोड हाइवा ट्रक पिपरांव चौकी क्षेत्र अमलई के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान हाइवे में सवार 6 से 7 महिला श्रमिक घायल हुई है।
घटना के वक्त स्थानीय लोगों की मदद से रेत में दबी महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला है और पुलिस की मदद से महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल हादसे में घायल हुई सभी महिलाओं की स्थिति सामान्य बताई जा रही है ।