Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 510.10 लाख की लागत से निर्मित अधीक्षण यंत्री कार्यालय एवं प्रशासनिक भवन का हुआ लोकार्पण…

पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत ग्रह निर्माण एवं अधोसंरचना विकाश मंडल द्वारा कराया गया भवन का निर्माण
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल द्वारा 510.10 लाख रुपए की लागत से बाणसागर कालोनी रीवा में बनाए गए अधीक्षण यंत्री कार्यालय एवं प्रशासनिक कार्यालय भवन का सांसद जनार्दन मिश्र एवं पूर्व मंत्री तथा रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय तथा कलेक्टर मनोज पुष्प भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि इससे पूर्व बाणसागर कार्यालय का भवन अत्यंत जर्जर व अव्यवस्थित था। नवनिर्मित भवन के बन जाने से कार्यालय व्यवस्थित ढंग से संचालित होने लगेगा तथा यहाँ काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बाणसागर कार्यालय को भव्य भवन बनाकर दिया गया है। बाणसागर बांध की नहरों से जिले की तकदीर व तस्वीर बदली है। अभी जिले में तीन लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की जा रही है। अधूरे सभी नहरों का कार्य पूरा कराकर आगामी समय में जिले का 9 लाख एकड़ क्षेत्र सिंचित किया जाएगा ताकि रीवा जिले का कोई भी भूभाग ऐसा न रहे जहाँ बाणसागर का पानी न पहुंचे।

उन्होंने बाणसागर के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वह इसी तरह पूरे लगन के साथ रीवा जिले को पूर्ण सिंचित करने में अपना सहयोग दें। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता बाणसागर सीएम त्रिपाठी, राजगोपाल मिश्र चारी, उपायुक्त एनके वर्मा, कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह, शिवम द्विवेदी, प्रकाश सोनी सहित अधिकारी.कर्मचारी व स्थानीयजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version