Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पूर्व महापौर के मकान में देर रात लगी भीषण आग, रीवा के कटरा मोहल्ले में हुई घटना, घर में मौजूद लोगों को बाहर निकालकर बचाई गई जान

घर में आग लगने का कारण अज्ञात, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में सोमवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर निगम के पूर्व महापौर के घर में अचानक से आग भड़क उठी। यह आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के वक्त बिल्डिंग में रहने वालों के बीच भगदड़ मच गई तो वहीं मोहल्लेवासियों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित रहा। हांलाकि स्थानीय मोहल्लेवासियों की मदद से घर के अंदर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की मदद से तकरीबन दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हांलाकि मकान में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, प्रथम द्रष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।

दरअसल आग लगने की यह घटना सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र कटरा मोहल्ले में रहने वाले पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार के मकान में हुई। बताया गया कि बहुमंजिला इमारत के दूसरे माले में रहने वाले पूर्व महापौर के मकान में अचानक से आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया जिस दौरान मकान में मौजूद पूर्व महापौर सहित महिला व बच्ची को सुरक्षित बाहर निकला गया। स्थानीय मोहल्लेवासियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करते हुये पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद शहर के सिविल लाइन और सिटी कोतवाली थाने की पुलिस के साथ नगर निगम का दमकल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया गया।


बताया गया कि आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिये 2 से 3 घंटे लग गए। घर में आग कैसे लगी यह तो साफ नहीं हो सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है जिससे घर में रखा ग्रहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय मोहल्लेवासियों की मांने तो पूर्व महापौर का परिवार बीते एक साल से काफी परेशान है चूंकि एक साल के बीच परिवार में कई ट्रैजडी हुई। फिलहाल इस पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है और आग लगने की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version