Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सांप से कटवाकर पत्नी को मारने की कोशिश : पति, देवर सहित 5 के खिलाफ पत्नी नें दर्ज कराई थी शिकायत, फरार आरोपी पति हुआ गिरफ्तार…

हत्या के प्रयास मामले में फरार पति पर पुलिस नें घोषित कर रखा था 5 हजार का ईनाम…
तेज खबर 24 मध्यप्रदेश।
प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति पर आरोप है कि उसने जहरीले सांप से कटवाकर पत्नी की जान लेने की नाकाम कोशिश की थी। मामले में पीड़ित महिला नें पति सहित देवर व उनके 2 अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के बाद से फरार पति के विरुद्ध पुलिस नें 5 हजार का ईनाम भी घोंषित कर रखा था जिसे मंदसौर पुलिस नें नीमच जिले के मिलानखेड़ा से गिरफ्तार किया है।

दरअसल यह बेहद ही चौंका देने वाला मामला मंदसौर के वायडी नगर थाने का है। जानकारी के मुताबिक हलीमा खान नाम की महिला नें 8 मई 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति मोजिम अजमेर, देवर काल उर्फ मंजूर, रमेश व दो अन्य के साथ मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश में सांप से कटवाया, लेकिन गनीमत रही की वह बच गई।


महिला की उक्त शिकायत पर पुलिस नें हत्या के प्रयास की धारा 307 का अपराध दर्ज कर आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी जिस पर पांच हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद नीमच के मिलानखेड़ा गांव में छिपे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड में लिया गया है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version