Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 6 साल की मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत: स्कूल से घर जाते समय हुआ हादसा, ट्रैक्टर सहित चालक फरार

बच्ची की मौत से परिवार में छाया मातम, मौके से फरार ट्रैक्टर सहित चालक की पुलिस कर रही तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बुधवार को बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ने टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर सहित ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार बताया गया है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया जहां पीएम व पंचनामा कार्यवाही के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

सूत्रों की मांने तो दुर्घटनाकारित करने वाला ट्रैक्टर स्थानीय व्यक्ति का था जिसे ट्रैक्टर मालिक का नाबालिग बेटा चला रहा था लेकिन जब पुलिस ने संबंधित ट्रैक्टर मालिक से बात की तो उसने इस बात से साफ इंकार कर दिया। पुलिस फिलहाल ट्रैक्टर सहित चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


दरअसल यह दर्दनाक सड़क हादसा रीवा जिला मुख्यालय के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र स्थित रामनई का है। जानकारी के मुताबिक पटेल परिवार की 6 साल की बच्ची दूसरी क्लास की छात्रा थी। बुधवार को छात्रा घर मंे आयोजित पूजा में शामिल होने के लिये दोपहर के वक्त स्कूल से छुट्टी लेकर घर लौट रही थी तभी रास्ते में ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुये बच्ची को टक्कर मार उसे कुचल दिया। घटना के दौरान टैªक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं ट्रैक्टर सहित चालक मौके से फरार हो गया।


बच्ची के मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया और मौके पर परिजन सहित ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुये शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजकर दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रैक्टर सहित चालक की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने फिलहाल शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और ट्रैक्टर की तलाश कर रही है।

Exit mobile version