Site iconSite icon Tezkhabar24.com

5वीं की छात्रा से हाॅस्टल में अत्याचार : वार्डन नें जूतों की माला पहनाई, कालिख पोतकर हास्टल के कमरों में घुमाया…

बच्ची पर चोरी का इल्जाम लगाकर वार्डन नें दी सजा, एक सप्ताह बाद बच्ची नें पिता को सुनाई आपबीती…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कक्षा 5वी की छात्रा के साथ हॉस्टल की वार्डन नें अत्याचार के हद पार कर दी। वार्डन ने छात्रा पर चोरी का आरोप लगाकर उसे जूतों की माला पहनाई और चेहरे पर कालिख पोत कर उसे पूरे हॉस्टल में घुमाते हुए बेइज्जत किया। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब बच्ची के पिता उससे मिलने के लिए हॉस्टल पहुंचे जिसने पिता से मिलने के बाद घटना की आपबीती सुनाई।

मामला बैतूल जिले के दामजीपुरा में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का है। इस घटना के बाद से छात्रा इतनी डरी और सहमी हुई है कि वह दोबारा छात्रावास जाने से इंकार कर रही है। इधर मामले में परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की है जिस पर कलेक्टर ने जांच के आदेश देते हुए सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


दरअसल यह पूरा घटनाक्रम तकरीबन 1 सप्ताह पुराना है, जहां पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की छात्रा ने हॉस्टल में मिलने आए पिता को रो-रो कर आपबीती सुनाई। छात्रा ने पिता को बताया कि उस पर 400 रुपये की चोरी का इल्जाम लगा कर न सिर्फ हॉस्टल में बेइज्जत किया गया बल्कि मारपीट भी की गई। बताया गया कि छात्रावास की अधीक्षिका सुनीता उसके ने हास्टल 5 छात्राओं पर चोरी का संदेह जाहिर किया था इनमें पीड़ित छात्रा भी शामिल थी।सबसे पहले अधीक्षिका ने छात्रा को जूते चप्पल की माला पहनाई और उसे हॉस्टल के सभी कमरों में घुमा कर बेज्जत किया।


पीढ़ित छात्रा के मुताबिक वार्डन ने उसका भूत जैसा मेकअप करने के बाद डांस करने को कहा और जब छात्रा ने डांस करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना के बाद से डरी और सहमी छात्रा दोबारा छात्रावास में जाने से इंकार कर रही है। फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी कर दिए है और पीड़ित बच्ची के परिजनों को सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।

Exit mobile version