Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जंगल में फंदे पर लटकता मिला बाघ : पेड़ से बंधा था क्लज वायर से बना फंदा, बाघ के शिकार की आशंका…

पन्ना टाईगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची, शव का कराया जाएगा पोस्टमार्टम…
तेज खबर 24 पन्ना।
देश के मध्य प्रदेश में बाघों की सबसे अधिक संख्या है लेकिन यहां बाघों के मौत के सबसे अधिक मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व में एक वयस्क बाघ की मौत का चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है।

बाघ का शव आज सुबह एक पेड़ से फांसी के फंदे में लटकता देखा गया है। यह फंदा क्लज वायर से बना हुआ था जो पेड़ में बंधा हुआ धा और उसी फंदे में बाघ मृत अवस्था में लटकता पाया गया है। इस घटना की खबर मिलने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी जुटाते हुए बाघ के शव का पीएम कराने की तैयारी कर रही है।


दरअसल मामला उत्तर वन मंडल क्षेत्र के पन्ना रेंज के लक्ष्मीपुर से विक्रमपुर के जंगल की है, जहां विक्रमपुर गांव के पास बाघ फांसी के फंदे में लटकता मिला है। हालांकि इस घटना को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व के जिम्मेदार अधिकारी कोई जवाब देने को तैयार नहीं है, क्योंकि मामला उत्तर वन मंडल क्षेत्र का बताया जा रहा है।

आशंका है कि अज्ञात शिकारियों ने शिकार करने के लिए फंदा तैयार किया था जिसमें फंसकर बाघ की मौत हुई है। फिलहाल बाघ की इस तरह से मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस घटना को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

Exit mobile version