दो दिन पूर्व शहर के समान थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी कार, घटना के बाद वीट प्रभारी को किया गया था निलंबित
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर से दो दिन पूर्व चोरी गई कार बड़े ही नाटकीय ढंग से आज तीसरे दिन मिली है। पुलिस ने कार को जप्त कर चोरी वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उक्त कार चोरी के मामले में एक हेड कास्टेबल तक को ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित तक कर दिया गया था। दरअसल चोरी की यह कार आज शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित अनंतपुर में खड़ी मिली है। कार के अंदर एक शख्स सो रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने मृत समझ पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार के भीतर मौजूद शख्स सो रहा था जो नशे में धुत था जिसे पुलिस ने कार से बाहर निकाला है।
सीएसपी शिवाली चतर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि अनंतपुर स्थित नंदन किड्स स्कूल के पास एक कार में अज्ञात व्यक्ति मृत हालत में पड़ा है और कार अंदर से लाॅक है। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो कार के अंदर मौजूद शख्स की सांसे चल रही थी जिसे कांच तोड़कर जब बाहर निकाला गया तो वह नशे में धुत होकर सो रहा था। पुलिस ने फिलहाल कार को जप्त कर लिया है और आरोपी युवक से पूंछताछ की जा रही है।
सीएसपी ने बताया कि जिस कार को जप्त किया गया है वह दो दिन पूर्व समान थाना क्षेत्र स्थित नेहरु नगर से चोरी गई थी। कार रिटायर्ड सैनिक उमाशंकर तिवारी की है जिसे मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया था। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को ही संबंधित क्षेत्र के वीट प्रभारी रहे हेड कांस्टेबल को ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया था जिसके बाद आज तीसरे दिन उक्त चोरी गई कार अनंतपुर क्षेत्र में खड़ी मिली है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान छोटू निवासी अनंतपुर के रुप में बताई है। पूंछताछ में उसने बताया कि संकल्प द्विवेदी नाम के शख्स के साथ मिलकर उसने कार चोरी की थी जिसे अनंतपुर में छिपाकर रखा था। पुलिस को कार के अंदर नशीली कफ सीरप की खाली शीशियां भी मिली है। माना जा रहा है कि आरोपी ने कार में ही नशे का सेवना किया और वहीं सो गया। फिलहाल कार जप्त कर पकडे़ गए युवक से पूंछताछ की जा रही है।