जनपद स्तर पर भर्ती के लिये आयोजित किया जाएगा रोजगार मेला, पढ़िए पूरी डिटेल…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक.युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैदराबाद के द्वारा जनपद स्तर पर 13 से 23 दिसंबर तक रोजगार मेलों का आयोजन कर पंजीयन किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 250 रूपये के शुल्क पर विवरण पुस्तिका उपलब्ध कराई जायेगी। कंपनी द्वारा 555 सुरक्षा कर्मियों और 100 हाउस कीपिंग पद पर भर्ती की जायेगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा सुरक्षा जवान के 500 पदों पर 18 से 37 वर्ष आयु के उम्मीदवारों का पंजीयन किया जायेगा। इसके लिए आवश्यक है कि उनकी ऊंचाई 165 सेंटीमीटर हो तथा वह 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।
सुपरवाइजर के 40 पदों के लिए उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण हो तथा उसकी उम्र 25 से 37 वर्ष एवं ऊंचाई 172 सेंटीमीटर हो।
एनसीईओ के 15 पदों के लिए उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण हो तथा उसकी उम्र 30 से 37 वर्ष के बीच हो एवं ऊंचाई 170 सेंटीमीटर हो।
हाउस कीपिंग के 100 पदों के लिए युवक 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हो उसकी उम्र 18 से 37 वर्ष हो।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को 14000 हजार रूपये से 18500 रूपये तथा आरएनसीओ 18500 रूपये से 20500 रूपये प्रतिमाह न्यूनतम वेतन अधिनियम के अन्तर्गत दिये जायेंगे। 10 वर्ष की सेवा के उपरांत पेंशन, 5 वर्ष की सेवा के पश्चात ग्रेच्युटी, पीएफ, ईएसआई, मेडिकल, सालना वेतनवृद्धि, 10 लाख का दुर्घटना बीमा, निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रमोशन, बोनस आदि परिलब्धियां दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को एक माह का तथा सुपरवाइजर के लिए दो माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उम्मीदवार अपने साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की फोटो कापी, दो फोटो, आधार कार्ड, बैंकपास बुक अपने साथ लाये।
इन जनपदों में आयोजित होगा रोजगार मेला
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत गंगेव में 13 दिसंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत त्योंथर में 14 दिसंबर को, जनपद पंचायत जवा में 15 दिसंबर को एवं जनपद पंचायत हनुमना में 16 दिसंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत सिरमौर में 17 दिसंबर को, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में 20 दिसंबर को, जनपद पंचायत मऊगंज में 21 दिसंबर को, जनपद पंचायत नईगढ़ी में 22 दिसंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा एवं जनपद पंचायत रीवा में 23 दिसंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।