Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट: बदमाशों ने पिता की कनपटी में तानी बंदूक तो मासूम पुत्री के गले में अड़ा रखा था चाकू…

जिस पेटी को उठाकर ले गए बदमाश उसमें रखी थी 12 हजार की नगदी और कुछ जरुरी दस्तावेज, घटना के बाद से इलाके में दहशत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में घर में घुसकर चाकू व बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने पिता की कनपटी पर बंदूक तान रखी थी तो वहीं उनकी मासूम बच्ची के गले में चाकू अड़ाकर रखा था और उन्हें शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुये कमरे में रखी पेटी उठाकर अपने साथ ले गए। बदमाशों ने जिस पेटी के लिये इस पूरी घटना को अंजाम दिया उसमें सिर्फ 12 हजार रुपए की नगदी समेत कुछ जरुरी दस्तावेज रखे थे और वह पेटी आज सुबह गांव में ही पुलिया के नीचे खाली पड़ी मिली है। इस घटना में बदमाशों के हाथ भले ही कोई कीमती सामान नहीं लगा है लेकिन जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है उसके बाद से पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।


दरअसल मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम अगडाल में रात तकरीबन 1 बजे का है। घटना के संबंध में पीड़ित अशोक तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि बदमाश उनके घर में पीछे की कच्ची दीवार मेें सेंध लगाकर अंदर दाखिल हुये थे। सबसे पहले बच्ची की नींद खुलने पर बदमाशों ने उसके गले में चाकू अड़ा दिया जिसके बाद पीड़िता को नींद से उठाकर उसकी कनपटी में बंदूक तान दी और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुये घर की तलाशी ली जिस दौरान पीड़ित के बुजुर्ग पिता के कमरे में रखी पेटी को उठाकर अपने साथ ले गए। घटना के दौरान पीड़ित ने कई बार विरोध करने की कोशिश भी की लेकिन बदमाश उनके साथ मारपीट करते हुये धमकाते रहे।

पीड़ित की मांने तो बदमाशों की संख्या 5 से 6 थी और घर के अंदर 5 लोग ही मौजूद थे जबकि एक अन्य बाहर वाहन लेकर खड़ा था। घर के अंदर मौजूद बदमाशों में से एक के हाथ में बंदूक थी तो दूसरे के हाथ में टायर काटने वाला धारदार चाकू था। बदमाशों ने कमरे के भीतर ही पीड़ित के दोनों हाथों को पीछे बांध दिया और लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे।
देर रात हुई इस घटना में बदमाशों के जाते ही पीड़ित परिवार ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए जिन्हें घटना की जानकारी दी गई और पुलिस को भी अवगत कराया गया है। बताया गया कि कल रात हुई इस घटना के बाद सुबह होते ही बदमाशों द्वारा अपने साथ ले जाई गई पेटी गांव में ही पुलिया के नीचे खाली पड़ी मिली है। पीड़ित की मांने तो पेटी में 12 हजार रुपए की नगदी और जरुरी दस्तावेज थे। इसके अलावा बदमाशों के हाथ और कोई भी कीमती सामान हाथ नहीं लगा। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस ने घटना की तस्दीक कर मामले की जांच शुरु कर दी है और बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version