Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के पटेहरा गांव में बनेगा नवीन औद्योगिक क्षेत्र: औद्योगीकरण को बल देने उद्योग विभाग को आवंटित की गई भूमि

पूर्व में आयोजित हुये निवेशक सम्मेलन में वाराणसी रोड पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का दिया गया था प्रस्ताव
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में औद्योगीकरण को बल देने के लिये नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये जा रहे है। हाल ही में जिले के गढ़ स्थित घूमा कटरा में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के बाद अब पटेहरा गांव में भी नवीन औद्योगिक क्षेत्र बनाने की कवायद तेज कर दी गई है।


दरअसल पूर्व में रीवा में आयोजित निवेशक सम्मेलन में वाराणसी रोड पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया था। उक्त कार्यक्रम में मऊगंज विधायक द्वारा भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की मांग की गयी थी।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि उत्तरप्रदेश के निवेशक एवं उद्यमी म.प्र. व उत्तरप्रदेश की सीमा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की मांग कर रहे थे। उनके इस मांग को ध्यान में रखते हुए घूमा एवं कटरा में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की गयी है और अब दूसरे चरण में पटेहरा ग्राम में रीवा वाराणसी नेशनल हाईवे क्रमांक.7 से संबद्ध 26.946 हेक्टेयर शासकीय भूमि औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी को आवंटित की गयी है।


जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक यूबी तिवारी ने बताया कि रीवा जिले में औद्योगिकरण एवं आर्थिक गतिविधियों के विकास के लिए अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री द्वारा घूमा.कटरा में 25 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज एवं रीवा के मध्य नेशनल हाइवे 35 पर स्थित होने के कारण दोनों प्रदेश के निवेशक रूचि दिखा रहे है। पटेहरा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटित करने पर औद्योगिकरण को बल मिलेगा।

Exit mobile version