Site iconSite icon Tezkhabar24.com

प्यास ने ले ली मासूम की जान: रीवा में बकरी चराने गई किशोरी पानी पीने के दौरान नहर में गिरी, डूबने से मौत…

1 घंटे में रेस्कयू कर शव को नहर से निकाला गया बाहर, गोविंदगढ़ के शिवपुरवा चैकी क्षेत्र में हुई घटना…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में प्यास बुझाने के चक्कर में 13 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची पानी पीने के लिये नहर में उतरी थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर के गहरे पानी में जा समाई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया जहां 1 घंटे तक की गई सर्चिग के बाद नहर में डूबी बच्ची को बाहर निकाला गया जिसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि बच्ची नहर के किनारे बकरियां चराने गई थी जिस दौरान प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिये नहर मे उतरी और उसकी जान चली गई। फिलहाल शव मिलने के बाद पुलिस ने पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मर्ग काम कर मामले को जांच में लिया है।


दरअसल घटना गोविंदगढ़ थाना के शिवपुरवा चैकी क्षेत्र में सोमवार की आज सुबह की है। बताया गया कि ग्राम माहिया के समीप से गुजरने वाली नहर में बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान पूर्णिमा दाहिया 13 वर्ष निवासी कनौजा थाना बिछिया के रुप में की गई है। स्थानीय ग्रामीणों की मांने तो पूर्णिमा रोजाना की तरह नहर के किनारे बकरियां चरा रही थी इसी दौरान वह पानी पीने के लिए नहर में उतरी और उसका पांव फिसल गया जिससे वह नहर के गहरे पानी मे जा समाई।


घटना की सूचना मिलते ही शिवपुरवा चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी जहां से रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया और तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद किशोरी का शव नहर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version