विवादित बयान के बाद पटेरिया से कांग्रेस ने बनाई दूरी तो भाजपा के निशाने में आए पटेरिया
तेज खबर 24 रीवा।
कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान देकर कांग्रेस नेता ने अपने लिये बड़ी मुश्किलें खड़ी कर ली है। कांग्रेस नेता के बयान का वीडियो वायरल होते ही भाजपा एक ओर जहां हमलावर हो गई तो वहीं कांग्रेस ने चुप्पी साध ली। बयान में देश के प्रधानमंत्री की हत्या जैसी बात सामने आने पर कांग्रेस नेता पर दर्ज हुई एफआईआर के महज 24 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
दरअसल यह गिरफ्तारी आज सुबह साढ़े पांच बजे दमोह स्थित कांगे्रस नेता के निवास से की गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने 11 दिसंबर को एक सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा था कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मोदी की हत्या को तत्पर रहो। इज द सेंस हराने का काम करो।
उनके इस बयान का वीडियो वायरल होते ही वह भाजपा के निशाने पर आ गए और गृहमंत्री के निर्देश पर पन्ना में एफआईआर दर्ज की गई और केस रजिस्टर होने के महज 24 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल उन्हें जेएमएफसी कोर्ट पवई में पेश करेगी लेकिन उससे पहले पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है।
बता दें कि पटेरिया ने अपने विवादित बयान पर सोमवार की रात माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मै गांधी को मानने वालों में से हू और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता है। मेरा वीडियो गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।