पत्नी की तलाश में सीमा पार कर रीवा पहुंचा पति : जगह जगह पोस्टर लगाकर कर रहा तलाश…
1 माह से पत्नी के लिये दर दर भटक रहा पति, सायकल चलाकर पहुंचा एमपी…
तेज खबर 24 रीवा।
सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाला पति लापता हुई पत्नी की तलाश में आज दर दर भटकने को मजबूर है। यहां पत्नी की तलाश में एक पति 150 किलोमीटर का सफर साइकल से तय कर यूपी की सीमा पार कर एमपी पहुंचा है।
तकरीबन एक माह से भटक रहा यह पति पत्नी की फोटो लगे पोस्टर को जगह जगह चिपकाकर उसकी तलाश कर रहा है।
दरअसल पत्नी की तलाश में भटकते हुये पति रीवा पहुंचा है और पत्नी की तलाश कर रहा है। जानकारी के मुताबिक यूपी निवासी बहादुर पटेल नाम के शख्स की पत्नी 17 जुलाई को दिमागी हालत ठीक ना होने की वजह से रात तकरीबन 2 बजे घर से लापता हो गई थी।
सुबह घर से पत्नी के गायब होने के बाद पति बहादुर ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला तो उसने स्थानीय पुलिस की मदद ली बावजूद इसके पत्नी का कोई पता नहीं चला।
तकरीबन 1 माह बीत जाने के बाद भी जब पत्नी घर वापस नहीं लौटी तो पति उसकी तलाश में घर से निकल पड़ा और सायकल से 150 किलोमलीटर का सफर तय कर वह यूपी की सीमा लांघकर अब एमपी के रीवा पहुंचा है और जगह जगह लापता पत्नी का पोस्टर लगाकर उसकी तलाश करने का प्रयास कर रहा है।
0000000000000000