Site iconSite icon Tezkhabar24.com

ढावे में महिला से गैंगरेप: सतना में ढावा संचालक ने रीवा के 2 कर्मचारियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, तीनो गिरफ्तार

घर से भागी महिला को खाना खिलाने के बहाने आरोपियों ने ढावे के कमरे में 12 दिनों तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप
तेज खबर 24 सतना रीवा।
प्रदेश में दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं यहां आए दिन बहन.बेटियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सतना जिले मे सामने आया है, जहां रीवा के 2 युवको पर सतना के ढांवा संचालक के साथ मिलकर एक मजबूर महिला से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिए जाने का आरोप है। पुलिस ने फिलहाल वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सतना जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र में हाइवे पर स्थित कंचन ढाबा में 26 वर्ष की एक महिला से गैंगेरेप किया गया है। इतना ही नहीं युवती को बंधक बनाए रखा और उसके साथ गैंगरेप किया। इस घिनौनी करतूत में ढाबा मालिक राजेन्द्र पटेल निवासी जरियारी, लल्लू यादव निवासी मऊगंज रीवा और सनी साकेत निवासी रिगरा रीवा का नाम सामने आया है। महिला ने पुलिस से इन तीनो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।


महिला की मजबूरी की आरोपियों ने उठाया फायदा
बताया गया कि महिला मैहर की रहने वाली है, कुछ दिन पूर्व उसकी पति से कहासुनी हुई तो वह घर से अपनी बहन के यहां जाने के लिए निकल गई। नाराजगी में घर से निकलने पर उसने रुपए पैसे तक नहीं लिए। वह पैदल ही जा रही थी तभी रास्ते में उसे भूख लगी तो वह कंचन ढ़ाबा पहुंची जहां मालिक से रुपए न होने की बात कही और खाना देने की बात कही। पहले तो ढावा मालिक ने मानवता दिखाते हुये उसे खाना खिलाया और फिर उसे ढावे मंे ही बने एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। इस दौरान मालिक सहित वहां के कर्मचारियों ने उस महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला व कमरे में बंधक बनाकर रखा। आरोपी महिला से ढावे का काम कराने के लिये कमरे से बाहर निकालते और उस पर नजर रखते थे। करीब 12 दिन तक कैद रहने के बाद जब महिला वहां से भागी तो नादन पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया है।

मैहर थाने में दर्ज थी महिला की गुमशुदगी
पति से विवाद के बाद पीड़ित महिला घर से बिना बताए ही निकल गई। पति ने पत्नी की काफी तलाश की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो पति ने मैहर थाने में मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित महिला ने सबसे पहले घटना की जानकारी अपने पति को दी जिसके बाद पति ने नादन देहात थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि घटना के बाद से महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है और उसे पति के सुपुर्द कर दिया।

Exit mobile version