रीवा की महिला शिक्षिकाओं ने रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाल करने का मांगा उपहार…
मुख्यमंत्री को राखी भेजकर शिक्षक संघ की महिलाआें ने मांगा उपहार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की महिला शिक्षिकाओं ने रक्षाबंधन के अवसर प्रदेश के मुख्यमंत्री को राखी भेजकर उपहार स्वरुप पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की है।
महिला शिक्षिकाओं ने बंद लिफाफे में राखी के साथ साथ एक मांग पत्र भी भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भैया हमे कुछ न देना बस राक्षाबंधन के उपहार में पुरानी पेंशन योजना को चालू कर देना।
दरअसल आज शिक्षक संघ की सभी महिलाओं ने स्वामी विवेकानंद पार्क में एकत्रित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी भेजने का निर्णय लिया और सभी महिलाओं द्वारा लिफाफे में राखी के साथ पत्र भी भेजा गया है जिसमें उनके द्वारा मुख्यमंत्री से रक्षाबंधन का उपहार मांगा है।
शिक्षक संध की महिलाओं ने मांग की है कि शिवराज भैया आप हमे कुछ ना दे बस राखी के उपहार स्वरुप बंद पड़ी पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दे क्योंकि बुढापे में वहीं एक मात्र सहारा होगी।
महिलाओं ने मुख्यमंत्री से आपेक्षा की है कि शिवराज भैया अपनी बहनों को यह उपहार जरुर देंगे।