Site iconSite icon Tezkhabar24.com

चीन में बेकाबू हुआ कोरोना भारत में अलर्ट: भीड़ में मास्क पहनने व बूस्टर डोज लगवाने सरकार नें दी सलाह…

चीन में बिगड़ते हालात देख भारत के केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री ने वरिष्ट अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ की बैठक…
तेज खबर 24 देश विदेश।
पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना की डरावनी स्थिति को देखने के बाद अब भारत देश में भी सरकार अलर्ट मूड पर आ चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक आवश्यक बैठक की जिसमें देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।


दरअसल कोरोना संक्रमण ने दुनिया के कई देशों में एक बार फिर दस्तक दे दी है। चीन जैसे देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते स्थिति बद से बदतर होने के बाद अब भारत की केंद्र सरकार ने अलर्ट घोषित कर दिया है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है पर भारत हर स्थिति में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है।

बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लोगों को भीड़ भाड़ में मास्क लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मास्क गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है। इसके अलावा देश की कुल आबादी के सिर्फ 27% लोगों ने ही कोरोना की बूस्टर डोज ली है जिनमें बचे हुए लोगों को यह डोज लेने के लिए सलाह दी गई।

हालांकि इस बैठक से पहले ही स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है और उसमें कहा गया है कि कोरोना के सभी पाॅजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें ताकि कोरोना के नए वेरिएंट का पता चल सके। बता दें कि वर्तमान समय में कोरोना ने एक बार फिर दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है। सबसे ज्यादा भयावह स्थिति इन दिनों हमारे पड़ोसी मुल्क चीन की है जहां स्थिति भयावह हो चुकी है। इसके अलावा जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में भी कोरोना के के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं।

Exit mobile version