Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में कोरोना का अलर्ट: कलेक्टर ने जारी की नई एडवाइजरी, भीड़ भाड़ में मास्क लगाने और सतर्क रहने की सलाह…

प्रत्येक नागरिक से एडवाइजरी का पालन करने की अपेक्षा, जरुरत पड़ने पर धारा 144 के तहत जारी की जा सकती है गाइडलाइन
तेज खबर 24 रीवा।
दुनिया में एक बार फिर कोरोना की दस्तक केे बाद भारत सरकार अलर्ट मूड में आ गई और देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना से बचाव की तैयारी करने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। केन्द्र सरकार के बाद प्रदेश सरकारांे ने भी अलर्ट घोषित कर प्रत्येक जिलों के लिये नई एडवाइजरी जारी की है।

रीवा जिले में कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर मनोज पुष्प ने गुरुवार को नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें आम लोगों से आह्वान किया गया है कि वह कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए खुद सतर्क रहें और सभी नियमों का पालन करें।


कलेक्टर द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी व्यक्ति भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे तथा मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें, सेनेटाइजर का उपयोग करें। कोरोना से संबंधित लक्षण दृष्टिगोचर होने पर तत्काल अपने निकटतम जांच केंद्र पर जाकर जांच कराएं तथा पाजटीव पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक से एडवाइजरी के पालन की अपेक्षा है जिससे स्वयं को और समाज इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर इस संबंध में सीआरपी की धारा 144 के तहत गाइडलाइन भी जारी की जा सकती है।


बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने वा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताने के बाद प्रधानमंत्री ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की और करोना जांच बढ़ाने सहित कोविड सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करने पर भी जोर दिया है। बीते कुछ महीने में भारत में ओमिक्रोंन के नए वेरिएंट बीएफ 7 के 4 मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद एक बार फिर कोरोना के नए वैरीअंट को गंभीरता से लेते हुए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बरतने के लिए नियम सख्ती से लागू कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी नई गाइडलाइन जारी कर दी है और सभी से इसका पालन करने की अपेक्षा की है।

Exit mobile version