गढ़ थाना क्षेत्र का मामला, संजय गांधी अस्पताल में सभी को उपचार के लिये कराया गया भर्ती…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में शुक्रवार की सुबह नस्ते में रोटी खाने से एक ही परिवार के 4 सदस्यो की हालत अचानक से बिगड़ गई। परिवार में एक के बाद एक सदस्यों के बेहोश होने के बाद इलाके में हड़कंप मच जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया गया कि इन सभी ने नास्ते में कोदौ की रोटी खाई थी, जिसके कुछ ही देर बाद से सभी की हालत बिगड़ने लगी और वह एक एक कर बेहोश होने लगे। फिलहाल सभी को संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उपचार जारी है।
दरअसल मामला रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र ग्राम कैथा का है जहां रहने वाले पटेल परिवार के चार सदस्यों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बीमार हुये लोगों के साथ आए परिजनों ने बताया कि आज सुबह घर में नास्ते के दौरान कोदौ की रोटी बनी थी, जिसे खाने के बाद परिवार के 4 सदस्यों की अचानक से तबियत बिगड़ गई और वह अचेत हो गए।
रोटी खाने के बाद जिन 4 लोगों को अस्पताल मे दाखिल कराया गया है उनमें श्यामलाल पटेल, राकेश पटेल, सुमन पटेल व राजबाबू पटेल शामिल है। यह सभी एक ही परिवार के है और सभी ने कोदौं की रोटी का सेवन किया था।
परिजनों की मांने तो कोदौं की रोटी कई दिनों से घर में बन रही थी लेकिन आज अचानक से रोटी में ऐसा क्या था कि यह सभी बीमार पड़ गए जो जांच का बड़ा विषय है। फिलहाल सभी का उपचार जारी है।