Site iconSite icon Tezkhabar24.com

एमपी में मैहर उपजेल के बाद रतलाम की सैलाना उपजेल ब्रेक, अपहरण व दुष्कर्म का विचाराधीन बंदी फरार…

एमपी में मैहर उपजेल के बाद रतलाम की सैलाना उपजेल ब्रेक, अपहरण व दुष्कर्म का विचाराधीन बंदी फरार…
20 फिट उंची दीवार फांदकर फरार हुआ कैदी, पुलिस कर रही तलाश…
तेज खबर 24 रतलाम।
मध्यप्रदेश में एक ही दिन में दो अलग अलग जिलों में जेल ब्रेक की घटनाएं प्रकाश में आई है।
यहां सतना के मैहर उपजेल से दो विचाराधीन कैदियों के फरार होने के साथ साथ रतलाम जिले के सैलाना उपजेल से एक विचाराधीन बंदी भी फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि सैलाना उपजेल से अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में बंद विचाराधीन बंदी जस्सू उर्फ दशरथ जेल की 20 फिट उंची दीवार फांद कर फरार हो गया है।
जेल प्रशासन एक ओर जहां दीवार फांदकर बंदी के फरार होने की बात कर रहा है तों वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि जेल अधिकारी के बंगले में घास उखाड़ते समय बंदी फरार हुआ है।
फिलहाल उपजेल से बंदी के फरार होने के बाद प्रभारी जिला जेल अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई है।
जानकारी के मुताबिक बंदी जस्सू उर्फ दशरथ कल सुबह 9 बजे जेल ब्रेक कर फरार हो गया, उसके खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मामला था जिसे करीब 1 माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था
बता दें कि बंदी के फरार होने के बाद जेल प्रशासन पहले तो अपने स्तर पर तलाश करता रहा लेकिन बंदी का कोई पता नहीं चला तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।
फिलहाल मामले में फरार हुये बंदी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है।
आपको बता दें कि शनिवार को जेल ब्रेक की दो घटनाएं हुई है, पहली घटना रतलाम जिले में हुई तो वहीं दूसरी घटना सतना के मैहर उपजेल में हुई है जहां से एक साथ 2 बंदी फरार हुये है।

Exit mobile version