Site iconSite icon Tezkhabar24.com

TI पर गिरी VIRAL VIDEO की गाज : गर्लफ्रेंड से मारपीट मामले को मुख्यालय ने लिया संज्ञान, SP ने TI को किया निलंबित…

पीड़िता नें नहीं की थी शिकायत फिर भी टीआई पर लगा कार्यवाही में देरी का लगा आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के मऊगंज में हुई युवती के साथ मारपीट के वायरल वीडियो की गाज थाना प्रभारी पर जा गिरी है। मामले को पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान में लिया जहां से मिलने निर्देश के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए। बता दें कि थाना प्रभारी पर कार्यवाही में देरी का आरोप है जबकि मामले में पीड़िता ने शिकायत ही नहीं दर्ज थी फिर भी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।


दरअसल मामला रीवा के मऊगंज में प्रेमी युवक द्वारा युवती के साथ की गई बेरहम मारपीट का है। घटना दिनांक को मारपीट की सूचना के बाद पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल पहुंचाया जबकि प्रेमी युवक को पकड़़कर थाने ले गई। लेकिन जब युवती की ओर से शिकायत नहीं की गई तो पुलिस ने महज 151 की कार्यवाही कर आरोपी को छोड़ दिया।


इस पूरे घटनाक्रम के दो दिन बाद घटना का वीडियो सामने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और वायरल वीडियो ने रीवा से लेकर भोपाल तक हड़कंप मचा दिया। वीडियो में युवक युवती के साथ बड़ी ही बेहरमी पूर्वक मारपीट करता नजर आ रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस ने एक बार फिर युवती से संपर्क किया तब जाकर शिकायत दर्ज हुई और पुलिस ने आरोपी को यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया। इधर वायरल वीडियो मामले को पुलिस मुख्यालय ने खुद संज्ञान में लिया और कार्यवाही में देरी बताकर रीवा एसपी को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया जिस पर एसपी ने थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये पुलिस लाइन अटैच करने आदेश जारी कर दिया है। हांलाकि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की गलती कहीं नजर नहीं आ रही है बावजूद इसके थाना प्रभारी को निलंबन की सजा मिली है।

शादी के प्रपोजल पर भड़का प्रेमी
प्रेमी युवक द्वारा प्रेमिका से मारपीट की वजह शादी का प्रपोजल था और प्रपोजल युवती ने युवक के सामने रखा इस बात पर नाराज प्रेमी युवक ने युवती की बेरहम पिटाई की। आरोपी गर्लफ्रेंड को तब तक मारता रहा जब वह बेहोश नहीं हो गई।उसने युवती को थप्पड़ मारे। बालों से खींचते हुए नीचे पटक दिया। इसके बाद गर्लफ्रेंड के चेहरे पर कूद.कूदकर ताबड़तोड़ लातें मारी। युवती को पिटता देख ग्रामीणों ने दौड़कर उसे बचाया। लोगों ने डायल 100 को भी सूचना दी जिसके बाद पुलिस युवती को अस्पताल ले गई। पहले तो युवती ने मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई जिसके चलते पुलिस ने महज 151 की कार्यवाही के बाद आरोपी को छोड़ दिया लेकिन जब घटना का वीडियो सामने आया तो उस पर कार्यवाही के लिये शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version