Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बहू निकली जेठ की कातिल: जेठ जान चुका था बहू का ऐसा राज कि बहू ने ले ली जेठ की जान, जानिए क्या था वह राज…

सतना में हुई बजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, खेत में बने झोपड़े में सोते वक्त हुई थी हत्या
तेज खबर 24 सतना।
कहते है इंसान अपने गुनाहों को छिपाने के लिये कुछ ऐसा कर बैठता है जिसका पछतावा तो उसे बाद में होता है लेकिन तब तक गुनाह छिपाने की कोशिश इंसान को एक और गुनाह का गुनहगार बना देती है। कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जिसके कुछ ऐसे राज उसके जेठ को पता चल गए कि वह उस राज के खुलने के डर से जेठ की कातिल बन बैठी। महिला ने सोते वक्त बुजुर्ग जेठ की गर्दन को घांस कांटने वाले तेजधार औजार से काट दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और सुबह होते ही जेठ की मौत पर गिरगिट की तरह रंग बदलकर घड़ियाली आंसू बहाने लगी।


इस मामले का खुलाशा तब हुआ जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की और महिला के बयान दर्ज किये जिस दौरान महिला अपने ही बयान में उलझकर हत्या का राज बता बैठी। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जों कि मृतक के सगे छोटे भाई की पत्नी है।


जानिए क्या है पूरा मामला…
सतना जिले के मोतीपुरवा गांव में 18 दिसंबर को खेत के बीच बने झोपड़े में 72 वर्षीय बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली थी। बताया गया कि जिस बुजुर्ग की हत्या हुई वह अपने अविवाहित था और गांव में ही अपने तीन भाइयों के साथ रहता था। पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरु की तो पता चला कि बुजुर्ग रात में अक्सर खेत की रखवाली करता और दिन में घर पर ही रहता था। घर में छोटे भाई की पत्नी भी रहती थी जबकि अन्य सदस्य काम पर चले जाते थे। दिन के वक्त घर में अकेली महिला के पास अक्सर लोगांे का आना जाना हुआ करता और वह फोन पर भी बातें करती रहती थी। मृतक जेठ को बहू के अवैध संबंधों का राज पता चल चुका था और उसने उसे रंगे हाथ भी पकड़ा था, ऐसे में जेठ ने बहू को सुधरने की सलाह दी और ऐसा नहीं करने पर उसके पति को बता देंने की धमकी दी। आरोपी महिला को राज खुल जाने का डर सताने लगा और उसने हत्या की साजिश रची और रात के वक्त खेत में सो रहे जेठ की गर्दन में धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

ऐसे खुला राज…
महिला द्वारा किये गए कत्ल का खुलाशा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये। पुलिस ने महिला व उसकी बेटी का बयान लिया तो अलग अलग बांते सामने आई जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और इसी संदेह के चलते ना सिर्फ जेठ की हत्या का राज खुल गया बल्कि वह गुनाह भी बेनकाब हो गए जिन्हें छिपाने के लिये उसने हत्या जैसा गुनाह किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version