Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बहन की हत्या कर भाई ने कमरें में दफन कर दी लाश, दो दिनों तक बहन की कब्र के उपर सोता रहा भाई…

बहन के संबंधो से नाराज भाई ने की हत्या, पुलिस ने घर में दफन लाश को किया बरामद…
तेज खबर 24 यूपी लखनऊ।
उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक भाई ने बहन की हत्या करने के बाद लाश को कमरे में ही दफन कर दिया और दो दिनों तक बहन की ही कब्र पर सोता रहा। हत्या की वजह भाई का बहन के चरित्र पर संदेह करना बताया जा रहा है। भाई अपनी बहन के संबंधों को लेकर नाराज था जिस वजह से उसने हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्र से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया है और आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।


मामला लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र परली गांव का है जहां 23 वर्षीय भाई द्वारा 20 वर्षीय बहन की हत्या कर शव को कमरे के भीतर ही दफन कर दिया गया था। पुलिस के मुताबिक ग्राम परली निवासी हिमांसू सिंह नाम के शख्स ने अपनी बहन की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी बहन की हत्या करने के बाद उसकी लाश को घर के भीतर ही दफन कर दिया और दो दिनों तक बहन की कब्र के ऊपर ही सोता रहा।


बताया गया कि भाई और बहन घर में अकेले ही रहते थे। माता पिता की मौत बाद घर में भाई बहन थे। बहन कई कई दिनों तक घर नहीं आती थी जिसके चलते दोनों में अक्सर विवाद होता था। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद सैरपुर थाना पुलिस ने घर के भीतर दफन की गई लाश को बरामद कर लिया है और आरोपी भाई हिमांशू को हिरासत में लिया गया है। हांलाकि मामले में अब तक पुलिस की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं दिया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version