Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मवेशियों से भरा ट्रक छोड़ भागे तस्कर: पुलिस को पीछा करते देख भाग रहा ट्रक कार को टक्कर मार नाले में घुसा…

यूपी ले जाने ट्रक में लोड किये गए थे मवेशी, दो थानों की पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा ट्रक
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने मवेशियों की तस्करी कर रीवा से यूपी जाने वाले ट्रक को पीछा कर पकड़ा है। ट्रक के चालक ने पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया जिस दौरान एक कार को टक्कर मारने के बाद नाले में जा घुसा। मौके से चालक सहित तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर 18 मवेशियों को बाहर निकाला है और ट्रक नम्बर के आधार पर चालक सहित तस्करों का पता लगा रही है।

दरअसल यह कार्यवाही रविवार की रात जिले की पनवार और जवा थाना पुलिस नें की है। पनवार थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद जवा थाना पुलिस के सहयोग से कई किलोमीटर की दूरी तक मवेशियों से भरे ट्रक का पीछा कर पकड़ा है। इस दौरान दो थानों की पुलिस की घेराबंदी देख मवेशी तस्कर ट्रक को नाले में फंस जाने के बाद मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन की ली गई तलाशी के दौरान अट्ठारह मवेशियों को पाया है और ट्रक नंबर के आधार पर वाहन मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।


कार्रवाई को लेकर पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि मैलोखर गांव से मवेशियों को ट्रक में लाद कर यूपी ले जाने की तैयारी हो रही है। सूचना मिलते ही पनवार पुलिस ने रास्ते मंे बैरिकेटिंग कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक ने पुलिस के बैरिकेट को तोड्रकर भाग खड्रा हुआ। पनवार पुलिस ने भाग रहे ट्रक का पीछा करते हुये जवा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जवा पुलिस ने भी ट्रक को पकड्रने के लिये घेराबंदी की और दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर कई किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया।


पुलिस और ट्रक चालक की आंख मिचैली के बीच एक कार भी ट्रक की चपेट में आई जिसे टक्कर करते हुये ट्रक नाले में जाकर फंस गया। ट्रक में सवार चालक व तस्कर मौका पाते ही फरार हो गए जबकि फंसे ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने ग्राम बरौली के पास ट्रक को पकड़ा है और जप्त कर पनवार थाने ले जाया गया है। थाना प्रभारी पनवार महेन्द्र सिंह ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है और उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश भी शुरु कर दी है।

Exit mobile version