Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में धान की खरीदी का बड़ा खेल: 19 करोड़ की 32 हजार क्विंटल अमानक धान की हुई खरीदी, 4 निलंबित 1 की सेवा समाप्त

कलेक्टर ने मौके पर टीम भेजकर कराई जांच, दर्जनभर लोगों को थमाया नोटिस, जानिए किन पर हुई कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में हो रही समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में अमानक स्तर की धान खरीदी जा रही है। इसमें अब तक 32000 क्विंटल धान रिजेक्ट भी हो चुकी है जिसकी कीमत तकरीबन 19 करोड़ रुपए बताई गई है। लगातार आ रही शिकायतों के चलते कलेक्टर मनोज पुष्प ने को मौके पर निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों की टीम भेजी गई थी। जहा जांच में विसंगतियां पाए जाने पर 3 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है जबकि एक की सेवा समाप्त कर दी गई है साथ ही करीब दर्जन भर से अधिक संख्या में जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।


बताया गया कि सेवा सहकारी समिति टीकर में कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से धान बिक्री के लिए लाई गई थी जिसे पकड़ा गया था इसके बावजूद भी इस केंद्र में लापरवाही लगातार जारी थी। अधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण किया तो पता चला कि धान खरीदी केंद्र में नोडल अधिकारी वीरेंद्र सिंह जो कृषि विस्तार अधिकारी है वह आते ही नहीं है जिसकी निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर के पास पहुंची तो वीरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

इसी तरह कलेक्टर के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने समिति प्रबंधक लवकुश प्रसाद तिवारी को निलंबित किया है। उन पर सहकारी समिति पटेहरा गढ़वा लुक भानिगवा, सितलहा आदि का प्रभाव था इन समितियों में लवकुश तिवारी के मनमानी की शिकायतें आई थी। इसी तरह समिति प्रबंधक संतोष पांडे जो सहकारी समिति कदेला, खेरहन, हार्दिकला में पदस्थ हैं। किसानों से वह धान खरीदी एवं अन्य कार्यों के नाम पर अतिरिक्त धान व रुपए की वसूली करने थे। इसके साथ ही उनके ऊपर 7 हजार रुपए गबन का आरोप सामने आया है जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version