Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा से अपहरण कर यूपी में बेची गई थी लड़की: 4 साल बाद थाने पहुंचकर युवती ने खुद सुनाई आपबीती….

नाबालिग अवस्था में हुआ था लड़की का अपहरण, मां बन चुकी पीड़िता 4 साल बाद यूपी पुलिस बताई आपबीती…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा से लापता हुई नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिक्री किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता को 4 वर्ष पूर्व रीवा जिले से अगवा करने के बाद उसे यूपी में 40 हजार में सौदा तय कर बेंच दिया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वह नाबालिग लड़की बालिग होने के उपरांत 4 साल बाद एक अबोध बच्चे के साथ यूपी के थाना जा पहुंची।

पहले तो उसने पुलिस को पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की जिसके बाद उसके पास मिले अलग.अलग आधार कार्ड को लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने 4 वर्ष पूर्व हुए अपने अपहरण और बिक्री किए जाने का खुलासा किया। जिसे सुनकर पहले तो पुलिस हैरान रह गई लेकिन बाद में पुलिस ने उसकी आपबीती सुनने के बाद रीवा जिले की पुलिस से संपर्क किया और आरोपी सहित पीड़िता को रीवा लाया गया।

दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अयाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सेगनपर गांव का है, जहां रहने वाली एक महिला अपने बच्चे के साथ घर से गायब होने के बाद भटकते हुए थाना जा पहुंची। पुलिस को बताया कि वह अपने पति से प्रताड़ित होकर घर से भाग आई है।

पुलिस को महिला के पास से दो अलग.अलग आधार कार्ड मिले जिन पर अलग.अलग पते लिखे हुए थे। पुलिस ने आधार कार्ड को लेकर जब महिला से सवाल किया तो उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली है। जिसे 4 वर्ष पहले अपहरण कर यूपी लाया गया था और सेगनपुर गांव में उसे 40 हजार में सौदा कर बेच दिया गया। उक्त युवती को खरीदने वाले कैलाश नाम के शख्स ने नाबालिक अवस्था में ही उससे शादी रचा ली और कुछ सालों बाद पीड़िता ने एक बच्ची को भी जन्म दिया।

तकरीबन 4 सालों तक पति की प्रताड़ना झेल रही पीड़िता आखिरकार एक दिन मौका मिलते ही घर से भाग खड़ी हुई और भटकते हुए यूपी के आयाना थाने में जा पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। यूपी पुलिस ने पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद रीवा पुलिस से संपर्क किया जहां यूवती के अपहरण की शिकायत पहले से ही दर्ज थी। रीवा पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से आरोपी सहित पीड़ित युवती को दस्तयाब कर लिया है और उसे रीवा लाया गया।

Exit mobile version