Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा की बेटी विभूति मिश्रा ने रचा इतिहास: देश की सबसे बड़ी मेडिसिनल पोट्रेट बनाकर इंडिया बुक आर्फ रिकाॅडर्स में दर्ज कराया नाम…

16 हजार टेबलेट व 12 हजार सेनेट्री नेपकीन से तैयार किया था देश की सबसे बडी मेडिसिनल पोट्रेट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की बेटी विभूति ने देश की सबसे बड़ी मेडिसिनल पोट्रेट बनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है। अभी तक देश में 4000 वर्ग फीट में किसी ने भी इस तरह का कारनामा नहीं किया था।


गौरतलब है कि रीवा की स्केच आर्टिस्ट विभूति मिश्रा ने मेडिसिनल पोट्रेट का निर्माण अपने सहयोगी नीरज, विकास के साथ मिलकर 12 से 14 दिसंबर तक कन्या महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया था। विभूति मिश्रा द्वारा बनाए गए इस कीर्तिमान की पुष्टि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मेल के माध्यम से कर दी गई है ।


शहर के ढेकहा निवासी संजय अनीता मिश्रा की पुत्री विभूति मिश्रा स्केच व रंगोली की कला के लिए जिले में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। उन्होंने सेनेटरी नैपकिन व कैल्शियम आयरन व विटामिन की गोलियों से देश का सबसे बड़ा पोट्रेट बनाकर देश के इतिहास में रीवा का नाम अंकित किया है। इस उपलब्धि से मिश्रा परिवार में हर्ष व्याप्त है तथा शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां दी जा रही है।


इतिहास रचने वाली विभूति मिश्रा का कहना है कि वह इस मेडिसिनल पोट्रेट द्वारा छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहती थी जिसमें वह सफल रही। जल्द ही पोट्रेट में प्रयुक्त की गई 16 हजार दवाइयां व 12 हजार सेनेटरी नैपकिन को बांटने की प्रक्रिया की जाएगी।


इन्हें दिया उपलब्धि का श्रेय
देश ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा मेडिसिनल पोर्टेड बनाकर इतिहास रचने वाली स्केच व रंगोली आर्टिस्ट विभूति मिश्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मां अनीता मिश्रा, पिता संजय मिश्रा, के अलावा रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नीलम मेडिकल गाना जी परमजीत सिंह डंग प्रज्ञा त्रिपाठी, शशि मिश्रा, पुष्पराज सिंह सतना व मीडिया परिवार को दिया है।

लिमका बुक पर नजर
मीडिया की बेटी विभूति मिश्रा का कहना है कि वह एशिया के बाद अब इस सबसे बड़ी मेडिसिनल पोट्रेट को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहती है जिसके लिए उसके द्वारा प्रयास भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वे विश्व की सबसे बड़ी पोट्रेट का दर्जा दिलाने में सफल रहेंगी।

Exit mobile version