Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MBA का स्टूडेंट निकला नकली नोटों का कारोबारी : REWA पुलिस ने 37 हजार के नकली नोटों के साथ किया गिरफ्तार

नकली नोटों की खेप देने साथी का कर रहा था इंतजार, 500-500 के नकली नोट हुये बरामद
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने एमबीए स्टूडेंट को नकली नोटों के कारोबार में संलिप्त पाया है। पुलिस ने युवक को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है जिसके पास से 500 500 की नोटों के 37 हजार रुपए बरामद किये गए है। पकड़ा गया युवक नोटों की खेप देने के लिये अपने एक साथी का इंतजार कर रहा था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।


दरअसल यह कार्यवाही गुरुवार की रात रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा नें की है। बताया गया कि गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के रेवांचल बस स्टैण्ड में एक युवक नकली नोटों की बड़ी खेप लेकर अपने एक साथी के आने का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर जब युवक को पकड़ा तो उसके पास मिले बैग में 37 हजार की नकली नोट थी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर नोटों को जप्त कर लिया है और नकली नोट के कारोबार के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।


हांलाकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह नकली नोट कहां छापे जा रहे थे और युवक इन नोटों को कहां से लाकर कहां पहुंचाने की तैयारी थी। माना जा रहा है कि यह अंतर्राज्यीय बड़ा गिरोह हो सकता है जिसमें कई अन्य लोग शामिल होंगे। फिलहाल पुलिस इस पूरे कारोबार सहित कारोबारियों के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहर के पुराने बस स्टैण्ड से मोहित मिश्रा पिता राजीव मिश्रा निवासी बोदाबाग महाम्रत्युंजय नगर थाना विश्वविद्यालय रीवा को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक एमबीए का स्टूडेंट है जिसके पास से 500-500 के नकली नोट मिले है। युवक इन नोटों की खेप लेकर अपने किसी अन्य साथी के आने का इंतजार कर रहा था। हांलाकि युवक नकली नोटों को कहां से लेकर आया था और इन्हें कहां खपाने की तैयारी में था इन सारी बातों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस को शक है कि नकली नोटों के कारोबार में बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है जिसके संबंध में पूंछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलाशा हो सकेगा।

Exit mobile version