Site iconSite icon Tezkhabar24.com

कक्षा 8वीं के छात्र का रुला देने वाला डेथ नोट: मौत से पहले बेटा पिता से कर गया ऐसा सवाल कि सुनकर छलक पडे़गी आंखे

साथी छात्र का सामान चोरी करने पर टीचर ने भरी क्लास मंे छात्र को किया बेज्जत
तेज खबर 24 सीधी।
कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले छात्र ने सुसाइड से पहले रुला देने वाला डेथ नोंट लिखा है। छात्र ने डेथ नोंट पर पिता से ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर हर किसी की आंखों में आंसू छलक पडे़। छात्र ने डेथ नोट में स्कूल की कक्षा में टीचर द्वारा की गई बेज्जती का जिक्र किया है जिसे वह दिल और दिमाग से नहीं भुला पा रहा था और उसने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्र ने मौत को गले लगाने से पहले पिता के नाम का डेथ नोट छोड़ा है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।


दरअसल मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है जहां रहने वाले 14 साल के छात्र ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के ग्राम पड़खुरी 588 निवासी अमित प्रजापति चुरहट नवोदय विद्यालय में 8वीं का छात्र था। अमित ने 2 जनवरी को गांव में ही स्थित घर में फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया।
परिजनों ने बताया कि अमित ने 19 दिसंबर को स्कूल में ही साथी छात्र का सामान चोरी कर लिया था जिस पर स्कूल के टीचर ने उसके पास से चोरी किया गया सामान मिलने के बाद दोस्तों के सामने जलील किया और उसे इस तरह से बेज्जत किया कि टीचर की बात उसके मन में बैठ गई। 20 दिसम्बर को स्कूल प्रबंधन की सूचना पर परिजन उसे घर ले आए और काफी समझाइस दी लेकिन टीचर की बातें उसके मन में घर कर गई और उसने तनाव में आकर 14 दिन बाद 2 जनवरी को सुसाइड कर लिया।


सुसाइड नोट में यह लिखा…
प्रणाम पिताजी, मेरे को पता है कि आपको बहुत दुख होगा। मैंने यह रास्ता इसलिए अपनाया क्योंकि मैं बहुत गंदा हो चुका था अंदर से । मैं अपनी गंदी आदत को नहीं छुड़ा पाया। मुझे बहुत ज्यादा स्ट्रेस हो गया था। मुझे बार.बार अपने सर की याद आ रही थी। अच्छा एक बात बताइए कभी गलती हो जाए तो माफ नहीं किया जा सकता। मुझे ऐसा लगता है कि गलती माफ की जा सकती है।
मैं यह सब अजीत पांडे के कहने पर किया था। उस दिन मुझसे गलती हो गई थीए तो उन्होंने मुझे बहुत गंदी.गंदी गाली दी थी। सभी लड़कों को नीचे भेजकर मुझे बहुत बुरा भला कहा था। मेरे मम्मी.पापा को भिखारी और भी बहुत बुरा भला कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि जहर खाकर मर जा या कहीं जाकर फांसी लगा ले। मेरे भाई ने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया। भाई ने मुझे हमेशा अच्छा ही समझाया। मेरी मां भी बहुत भोली है। मेरी गलती के बाद भी उसने मुझे कहा कि गलती तो सबसे हो जाती है। तुम अपना मन खराब मत करो। मेरे बाद पिताजी आप कभी शराब मत पीना।
अजीत पांडे ने ना जाने कितनों की जिंदगी बर्बाद कर दी। उसे गिरफ्तार करवा दीजिएगा। प्रिंसिपल और मेरे दोस्त आदित्यए अंशुलए सचिन को भी खबर पहुंचा दीजिएगा। मुझे माफ कर देना पापा।

Exit mobile version