युवक की मौत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
बर्थडे पार्टी के दौरान हंगामा कर रहे युवक को बर्थडे ब्याॅय ने घर की छत से धक्का देकर गिरा दिया। युवक नशे की हालत में पार्टी के बीच हंगामा कर रहा था। उसे कई बार बर्थडे ब्याॅय ने समझाइस दी। युवक की पत्नी भी पति को बुलाकर घर ले गई लेकिन वह बार बार पार्टी में पहुंचकर हंगामा करता रहा तभी नाराज होकर बर्थडे ब्याॅय ने ही उसे छत से धक्का दे दिया और युवक की छत की उंचाई से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है।
घटना जिले के सोहागी थाना क्षेत्र ग्राम दुअरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम दुअरा निवासी रवी कोल का रविवार को बर्थडे था जिसने घर की ही छत पर पार्टी का आयोजन किया था। रात के वक्त पार्टी चल ही रही थी तभी पड़ोसी युवक भगवानदीन कोल वहां पहुंच गया जो अत्यधिक नशे की हालत में था।
भगवानदीन नशे में होने के कारण पार्टी में मौजूद मेहमानों के साथ अभद्रता कर रहा था जिसे रवी ने समझाइस भी दी और युवक की पत्नी उसे पकड़कर घर ले गई। भगवानदीन बार बार पार्टी में आता और हंगामा करने लगता तभी रवी नाराज हो गया और उसने भगवादीन को अचानक से धक्का दे दिया जिस दौरान वह छत की उंचाई से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बर्थडे पार्टी में बर्थडे ब्याय के हाथों हुई हत्या की इस घटना सेे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में घटना स्थल को सुरक्षित करा दिया और सुबह पहुंचकर मौका मुआयना किया जिस दौरान मृतक भगवानदीन की पत्नी ने रवी द्वारा छत से धक्का देकर हत्या करना बताया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के आरोप में रवी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।