सतना में रक्षाबंधन के दिन सरेराह चाकू से गोदकर युवक की हत्या, 3 घंटे में आरोपी गिरफ्तार…
अवैध शराब कारोबारी सहित 3 लोगों ने मिलकर दिया हत्या की वारदात को अंजाम…
तेज खबर 24 सतना।
रक्षाबंधन के पर्व पर सरेराह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यहां 3 की संख्या में आए बदमाशों ने राह चलते युवक को रोककर उससे विवाद करना शुरु कर दिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना सतना के टिकुरिया टोला में स्थित बिजली कार्यालय के समीप रात तकरीबन 11 बजे की है।
इलाके में सरेराह हुई युवक की इस हत्या की वारदात के बाद हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात को अंजाम देकर फरार हुये 3 आरोपियों में से 2 को महज 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जबकि 1 आरोपी अभी फरार बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात तकरीबन 11 बजे शिवांग गुप्ता उर्फ गोलू नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब गोलू अपने घर जा रहा था तभी स्थानीय अवैध शराब का कारोबारी मुकेश सिंह सहित उसके साथियों ने उसे रोक लिया।
आरोपियों ने पहले तो गोलू से बेवजह विवाद करना शुरु कर दिया और जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार करते हुये उसे घायल कर दिया।
शहर के बीच सरेराह हुई घटना के दौरान आरोपी युवक को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए तो वहीं घायल को स्थानीय लोगां की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे म्रत घोषित कर दिया।
इधर घटना की खबर लगते ही सतना एसपी धरमवीर सिंह खुद जिला अस्पताल जा पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाते हुये आरोपियों की गिरफ्तरी के लिये टीमे बनाई। जिसके बाद वारदात में शामिल शराब कारोबारी मुकेश सिंह एवं विक्की गुप्ता को पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर मैहर से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया गया है जिसकी तलाश जारी है।