Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA, स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट, कनपटी में कट्टा अड़ाकर सभी शिक्षकों को धमकाया…

स्कूल वैन हादसे में मृत बच्ची के परिजनों पर हमले का आरोप, शिक्षक ने थाने में की शिकायत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के एक निजी विद्यालय में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। हमलावर 3 की संख्या में थे जिन्होंने शिक्षक के साथ ना सिर्फ बल्ले से मारपीट की बल्कि कनपटी में कट्टा अड़ाकर स्कूल के अन्य शिक्षकों को धमकाया भी है। शिक्षक पर हुये हमले का आरोप कुछ दिन पूर्व ही स्कूल वैन हादसे में मृत हुई बच्ची के परिजनों पर है।


फिलहाल शिक्षक की ओर से मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है जिसे पुलिस ने जांच में लिया है। दरअसल मामला जिले के पनवार थाना क्षेत्र मे ंसंचालित निजी विद्यालय का है। बताया गया कि हाल ही में विद्यालय की स्कूल वैन बच्चों को लाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें 2 बच्चियों की मौत हो गई थी जबकि कई बच्चे घायल हुये थे। हांलाकि इस हादसे में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई थी लेकिन बच्ची की मौत का जिम्मेदार किसी शिक्षक को ठहराना गलत है।


बताया गया कि बच्ची के परिजन बच्ची की मौत का जिम्मेदार स्कूल के ही शिक्षक विजय कुमार सिंह को मान रहे थे और इसी गुस्से के चलते आज स्कूल में घुसकर हमले की वारदात को अंजाम दिया है। शिक्षक जब स्कूल में बैठे थे तभी 3 की संख्या में आए लोगों ने जबरन स्कूल के भीतर घुसकर शिक्षक के साथ अभद्रता करते हुये क्रिकेट बैट से ना सिर्फ मारपीट की बल्कि आरोप है कि कनपटी में कट्टा अड़ाकर पीड़ित सहित अन्य शिक्षकों को भी डराया धमकाया गया है। मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षक ने मारपीट व धमकाने की शिकायत पनवार थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की शिकायत को जांच में लिया है।

Exit mobile version