Site iconSite icon Tezkhabar24.com

उत्तरप्रदेश के उद्यमियों को रीवा आने का आमंत्रण: उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिये प्रयागराज में हुआ कार्यशाला का आयोजन

रीवा जिले में निवेश के लिये आकर्षित हो रहे दूसरे राज्यों के उद्यमी, प्रयागराज के उद्यमियों ने भी दिखाई रुचि
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश का रीवा जिला उद्योग के क्षेत्र में प्रगतिशील है। जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्रो के स्थापित होने के बाद दूसरे राज्यों के उद्यमी निवेश के लिये अकर्षित हो रहे है। जिले को उद्योग के क्षेत्र में उंचाई में पहुंचाने के काम में जुटे जिला प्रशासन ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश हेतु आइए रीवा कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के दौरान निवेशकों ने रुचि दिखाई तथा लगभग 250 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर अपनी सहमति दी। जिले में फूड पार्क, इथेनॉल संयंत्र, पफन ग्लास तथा फ्लोर मिल सहित पर्यटन के क्षेत्र में फिल्म शूटिंग स्टूडियो, रिसोर्ट व टूरिंग स्पॉट स्थापना पर सहमति दी।

जिला व्यापार केंद्र, जिला पुरातत्व विकास परिषद एवं आईआई, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि तेजी से बढ़ते हुए संसाधनों से भरपूर रीवा जिले में उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि खेती, उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में रीवा अपनी पहचान बना रहा है यहां निवेश करने की सभी अनुकूल संभावनाएं हैं। आर्थिक समृद्धि के लिए रीवा में निवेश करें, निवेशकों को हर संभव मदद व सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।


कलेक्टर ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार विजन और मिशन के साथ कार्य किए जा रहे हैं। सिंगल क्लिक के माध्यम से निवेशकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिले में अच्छी गुणवत्ता के अधोसंरचना व संसाधन की उपलब्धता है। जिला शांतिप्रिय व उद्योग के अनुकूल संभावनाओं से समृद्ध है। कलेक्टर ने कहा कि घुमा कटरा का औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज से बहुत नजदीक है जहां अधोसंरचना विकास के कार्य व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इसके साथ ही जिले के गुढ़, मऊगंज, हनुमना क्षेत्र में भी औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापना की अनुकूल संभावनाएं हैं।

कार्यशाला में शामिल हुये रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि रीवा जिला शांतिप्रिय जिला है। पुलिस का आमजन व्यापारियों उद्योगपतियों के साथ मित्रवत व्यवहार है तथा वह बेहिचक अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रीवा तेजी से विकसित होता हुआ जिला है जहां उद्यमियों व अन्य सभी नागरिकों की पूरी तरह सुरक्षा की गारंटी है। बेहिचक यहां निवेश करें और अपनी तथा रीवा जिले की समृद्धि में भागीदार बने।

आईआईए प्रयागराज के मंडल अध्यक्ष उद्योगपति आशीष केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज के लोग रीवा जिले से पूर्व से परिचित हैं। उनको मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सुविधाओं व अनुकूलताओं का भान है। वहां निवेश के अच्छे अवसर हैं। प्रयागराज के अधिक से अधिक उद्यमी जिले के घुमा कटरा सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्र तथा अन्य स्थानों में भी निवेश हेतु आगे आएंगे।

इससे पूर्व महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र यूबी तिवारी ने कार्यशाला के उद्देश्य व रीवा जिले में उद्यम स्थापना हेतु अनुकूलतम व सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एमएसएएमई केंद्रीय प्रतिनिधि डॉ. विभा मिश्रा, अनूप जोहरी सहित बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज व आसपास के जिलों के उद्यमी उपस्थित रहे।

Exit mobile version