Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नशे में धुत होकर सोता रहा पिता और जिंदा जल गयी 6 माह की मासूम : चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग नें ली मासूम की जान

सिंगरौली में हुआ रूह कंपा देने वाला हादसा, प्रशासन नें दिलाया मदद का भरोसा
तेज खबर 24 सिंगरौली।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मंगलवार की शाम रुह कंपा देने वाला हादसा हुआ। यहां घर के अंदर सो रही 6 माह की मासूम बच्ची की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम बच्ची का पिता नशे की हालत में धुत होकर घर के बाहर चारपाई में सो रहा था तो वह बच्ची को सुला कर उसकी मां घर से दूर पानी भरने गई थी, इसी बीच घर के भीतर जल रहे चूल्हे की आग से निकली चिंगारी ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया और अंदर सो रही मासूम कि जिंदा जलने से मौत हो गई।

दरअसल यह हादसा सिंगरौली के मोरवा थाना की गोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम फूलझर गांव में मंगलवार की शाम हुआ। जानकारी के मुताबिक ग्राम फूलझर निवासी बबलू बैगा कि 6 वर्षीय मासूम बच्ची घर के भीतर सो रही थी जबकि बबलू खुद नशे में धुत होकर घर के बाहर रखी चारपाई में सो रहा था और उसकी पत्नी घर से करीब 300 मीटर दूर पानी भरने के लिए गई हुई थी।


बताया गया कि बबलू की पत्नी जब पानी लेकर वापस घर लौटी तो उसने पाया कि घर के भीतर आग लगी हुई है, और वहां उसकी मासूम बच्ची मौजूद है। घर के भीतर आग की लपटो को देख महिला की चीख निकल गयी और उसने शोर मचाते हुये घर के बाहर सो रहे पति को नींद से जगाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग से घर में रखे गृहस्थी के सामान के साथ साथ अंदर सो रही 6 माह की मासूम बच्ची जल चुकी थी।

घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और जब घर के अंदर जाकर देखा तो सभी दंग रह गये। पुलिस ने घटना के बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया और पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।


बताया गया कि पीड़ित परिवार के घर में यह हादसा हुआ उस वक्त हुआ जब घर के अंदर चूल्हे में आग जल रही थी, और उसी चूल्हे की आग से निकली हुई चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से घर में रखे गृहस्थी के सामान के जलने के साथ साथ अंदर सो रही मासूम की जलने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version