Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बेटियों की सुरक्षा पर सवाल…? रीवा में पिकनिक मनाने गई लड़कियों के ग्रुप से सरहंगो ने की छेड़खानी व मारपीट, धमकी देकर पैसे भी मांगे…

3 लड़कियां व 1 युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे बहुती जलप्रपात, 5 सरहंगों ने की वारदात, 3 गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच एक बार फिर बेटियों के साथ अभद्रता व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। रीवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थत बहुती जलप्रपात में पिकनिक मनाने गई लड़कियों के समूह के साथ स्थानीय सरहंगो ने अभद्रता करते हुये ना सिर्फ छेड़खानी की बल्कि मारपीट करते हुये उन्हें धमकी देकर पैसे भी मांगे।


पिकनिक स्पाॅट में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित लड़कियों को अपने साथ थाने ले गई जहां उनकी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। दरअसल मामला गुरुवार की दोपहर जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र बहुती जलप्रपात का है।


घटना के संबंध में थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना क्षेत्र के ही करह पहाड़ी की रहने वाली लड़कियों का समूह पिकनिक मनाने के लिये बहुती जलप्रपात आया हुआ था। बताया गया कि लड़कियों के साथ एक युवक भी मौजूद था, सभी पिकनिक इंज्वाय कर रहे थे तभी स्थानीय सरहंग वहां पहुंच गए और किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। पुलिस के मुताबिक लड़किया जब वापस लौट रही थी तो सरहंगो ने प्रापत के नीचे ही उन्हें रोक लिया और अभद्रता करते हुये उनके साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया।


पीड़ित लड़कियों द्वारा दी गई सूचना के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची जहां से आरोपी भाग खड़े हुये और लड़कियों से घटना की जानकारी जुटाई गई तो उनके द्वारा अभद्रता व मारपीट सहित धमकाकर पैसे मांगने की बात बताई गई। मामले में पुलिस ने पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर धारा 354, 327, 294, 323, 506 व 34 का अपराध दर्ज कर लिया है और घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 अभी फरार बताए गए है।

Exit mobile version