Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA को नए साल की सौगात : फरवरी में गोविंदगढ़ तक दौड़ेगी ट्रेन, तैयारियां में जोर शोर से जुटा रेलवे…

परीक्षण के तौर पर गोविंदगढ़ तक चलाया जा चुका है रेल इंजन, 20 किलोमीटर तक रेल पटरी बिछाने का काम पूरा…
तेज खबर 24 रीवा।
वर्ष 2023 का नया साल रीवा के लिये कई बड़ी सौगाते लेकर आया है। रेलवे विभाग रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाकर नए वर्ष की बड़ी सौगात देने जा रहा है जिसकी तैयार बड़े ही जोर शोर के साथ की जा रही है।


दरअसल ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के रीवा सीधी के मध्य पटरी बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेलवे लाइन के लिए छुहिया घाटी में टनल का भी निर्माण अंतिम चरण में है। रीवा से गोविंदगढ़ तक 20 किलोमीटर रेल पटरी बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। पटरी में गिट्टी की पैकिंग का कार्य किया जा रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन चल जाएगी। फिलहाल परीक्षण के तौर पर गोविंदगढ़ तक रेल इंजन चलाया जा चुका है।

90 प्रतिशत कार्य पूरा
इस संबंध में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर निर्माण सौरव कुमार ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गोविंदगढ़ तथा रीवा के बीच लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। पटरी में छोटे.मोटे कार्य बाकी हैं जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।


सेफ्टी निरीक्षण के बाद निर्धारित होगी ट्रेन चलाने की डेट
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के निरीक्षण के बाद ट्रेन चलाने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी। इसके पहले परीक्षण के तौर पर ट्रेन को गोविंदगढ़ तक चलाया जाएगा। गोविंदगढ़ तक पटरी बिछाने में लगातार कई बाधाएं आ रही थीं। इन बाधाओं को दूर करने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। जिसके कारण रेलवे विभाग तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कर सका। रीवा जिले को गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाकर रेलवे विभाग द्वारा नए साल की सौगात दी जा रही है।

Exit mobile version