Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 10 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया नियंत्रण का अभियान, 12 लाख लोगों को दी जाएगी दवां…

गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियांे से ग्रसित मरीजों को छोड़कर 2 साल से अधिक उम्र तक के व्यक्ति खा सकते है दवा…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में फाइलेरिया नियंत्रण के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस दौरान जिले के 12 लाख लोगों को दवा का वितरण किया जाएगा। यह अभियान जिले के 5 विकाशखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में दस दिवसीय 10 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा।


रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिले के 5 विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 फरवरी से दस दिवसीय फाइलेरिया अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान लगभग 12 लाख लोगों को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए दवाएं दी जाएंगी। इसके लिए प्रशिक्षित कर्मचारी बूथों में तैनात करें। अभियान के प्रथम दो दिन 10 एवं 11 फरवरी को बूथ में ही लोगों को दवा खिलाने का प्रयास करें।


महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा आदिमजाति कल्याण विभाग इस अभियान में पूरा सहयोग देगा। अभियान की मॉनीटरिंग के लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर निगरानी दल तैनात करेगा। अभियान में तैनात कर्मचारियों को विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और अभियान का व्यापक प्रचार.प्रसार करा जाएगा ताकि हर पात्र व्यक्ति को दवा खिलाई जा सके।


जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले के सिरमौर, जवा, त्योंथर, नईगढ़ी तथा हनुमना विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में फाइलेरिया नियंत्रण की दवा दी जाएगी। यह दवा दो साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं दी जाएगी। फाइलेरिया नियंत्रण के लिए एलवेंडाजोल की गोली, डीईसी गोली तथा आईबर मैक्टीन दवा दी जाएगी। तीनों दवाएं एक साथ दी जाएंगी। इन दवाओं को खाली पेट नहीं लेना है। ये दवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अभियान में 10 एवं 11 फरवरी को बूथ पर दवा खिलाई जाएगी। इसके बाद 13 से 17 फरवरी तक घर.घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। छूटे हुए व्यक्तियों को 20 फरवरी तक दवा दी जाएगी।

Exit mobile version