Site iconSite icon Tezkhabar24.com

देश में कोराना : अक्टूबर में पीक पर होगी तीसरी लहर, गृह मंत्रालय की कमेटी ने सरकार को दी चेतावनी…

देश में कोराना : अक्टूबर में पीक पर होगी तीसरी लहर, गृह मंत्रालय की कमेटी ने सरकार को दी चेतावनी…
तीसरी लहर का सबसे ज्यादा बच्चों पर असर, अभी से तैयारी रहने का दिया गया अलर्ट…
तेज खबर 24 देश विदेश।
देश में कोरोना नाम का संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पहली और दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर आने के कयास तेजी के साथ लगाए जा रहे है।
देश के गृह मंत्रालय के एक पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट यानी एनआईडीएम के तहत बनाई गई कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट के माध्यम से चेतावनी दी है कि अक्टूबर में संक्रमण पीक पर पहुंचने के आसार है। कमेटी ने स्पष्ट रुप से चेताया है कि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा बुरा असर बच्चों पर पड़ने वाला है।
दरअसल केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पैनल ने सरकार को अभी से पूरी तैयारी रखने को अलर्ट किया है। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि देश में बच्चों के उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चत कर ली जाए चूंकि तीसरी लहर कर ज्यादातर असर बड़ों के साथ बच्चों में पड़ने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के अंत तक तीसरी लहर अपना असर दिखा सकती है जो अक्टूबर में पीक बनकर सामने आएगी। आशंका है कि करीब दो महीने तक देश को एक बार फिर लॉकडाउन जैसी समस्या से लड़ना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि पछिले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 25,072 नए मामले सामने आए है और 389 लोगां ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,33,924 हो गई है। देश में कोरोना की चल रही दूसरी लहर के इन हालातों के बीच अब तीसरी लहर की घंटी बज गई है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर में तीसरी लहर आ सकती है और सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ सकता है।

Exit mobile version