Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अस्पताल के चैथे माले से कूदी महिला, मौत: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में हुई घटना, कारण अज्ञात

अस्पताल में भर्ती मरीज की पत्नी के रुप में हुई महिला की पहचान, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की संजय गांधी अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल के चैथे माले में एक महिला ने छलांग लगा दी। चैथे माले से गिरकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अस्पताल में ही भर्ती मरीज की पत्नी के रुप में की गई है। महिला ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिये मरचुरी में शिफ्ट कर दिया है और घटना की सही वजह का पता लगाने मामले को जांच में लिया है।


दरअसल यह घटना सोमवार की आज सुबह संजय गांधी अस्पताल में हुई है। बताया गया कि मृतक महिला अस्पताल के एमएसडब्ल्यू वार्ड में भर्ती मरीज के साथ अटेंडर थी, जिसने आज सुबह अचानक से वार्ड के बाहर गैलरी में घूमते घूमते छलांग लगा दी। घटना के वक्त मौके पर कई लोग मौजूद थे लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक महिला छलांग लगा चुकी थी।


जानकारी के मुताबिक सतना जिले के माधवगढ़ निवासी कौशल प्रसाद चौधरी के पेट में तकलीफ होने की वजह से संजय गांधी अस्पताल के एमएसडब्ल्यू वार्ड में 1 हफ्ते पूर्व भर्ती कराया गया था जिनका ऑपरेशन होना था। रविवार की शाम कौशल की पत्नी सीमा चौधरी अस्पताल में पति की देखरेख करने आई थी जो रात में अस्पताल में ही रुकी थी और आज सुबह उसने वार्ड से बाहर निकलकर चैथे माले से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।
फिलहाल इस घटना के पीछे की क्या वजह है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुये घटना की सही वजह को जानने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version