Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मां के साथ जिंदा जल गया 1 साल बेटा: रीवा में कच्चे मकान में लगी आग, मलबे में दबी मिली मां बेटे की जली लाश

जिले के मनगवां बस्ती में हुई घटना, दमकल सहित मौके पर पहुंचा पुलिस बल
सोशल मीडिया में फैली सिलेण्डर ब्लास्ट अफवाह, घर के भीतर सही सलामत मिला सिलेण्डर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में सोमवार की दोपहर कच्चे मकान में आग लगने से मां और बेटे की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के वक्त आग पर काबू पाने के बाद जब देखा गया तो मां बेटे की जली लाश मलबे में दबी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भेज दिया है और घटना की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है। हांलाकि घर में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इधर घटना को लेकर सोशल मीडिया मंे सिलेण्डर ब्लास्ट की अफवाह भी फैली है लेकिन सिलेण्डर घर के भीतर सही सलामत मिला है।


घटना के संबंध में रीवा के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने जानकारी देते हुये बताया कि मनगवां अस्पताल के समीप स्थित एक घर में आग लगने की घटना हुई है। आग कच्चे मकान में लगी थी जिस वजह से घर की छत ढह गई और मकान के अंदर ही मां बेटा जलने के बाद मलबे में ही दब गए। स्थानीय लोगों सहित दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर में आग लगने की वजह से मां बेटे की जलने से मौत हुई है। दोनों के शव मलबे में दबे मिले है जिन्हे बाहर निकलवाने के बाद पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक मनगवां निवासी अमित वर्मा के मकान में आज दोपहर अचानक से आग भड़क उठी। घटना के वक्त अमित की पत्नी अंजना और 1 साल का पुत्र अर्पित वर्मा घर में ही मौजूद थे, जिनकी आग में झुलसे से घर के अंदर ही मौत हो गई। एडिशनल एसपी ने बताया कि घर में आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय मनगवां थाना पुलिस ने शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर घटना की सही वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version