Site iconSite icon Tezkhabar24.com

8 साल से लापता बच्चें का कब्र में दफन था राज, जानिए कैसे खुला…

8 साल से लापता बच्चें का कब्र में दफन था राज, जानिए कैसे खुला…

आम के बगीचे में दफन थी 8 साल से लापता बच्चें की लाश, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला बाहर…
तेज खबर 24 छिंदवाड़ा।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 8 साल पूर्व लापता हुये बच्चें का राज कब्र में दफन मिला है। यहां 8 साल पूर्व लापता हुये बच्चें का शव आम के खेत में दफन मिला है। पुलिस ने इस राज का बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा किया है जिसमें 8 साल पूर्व आम तोड़ने गए बच्चें की करंट से मौत हो गई थी जिसकी लाश को बगीचे के मालिक ने वहीं दफन कर दिया था। इधर घटना से अंजान बच्चें के परिजन 8 सालों से उसके वापस आने का इंतजार कर रहे थे।

दरअसल यह पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना इलाके का है जहां 8 साल पूर्व यानी 4 दिसंबर वर्ष 2013 में एक नाबालिग बच्चा गायब हो गया था। बच्चें की लाश तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा था उसके गुमशुदगी की फाइल 8 सालों से धूल खा रही थी तभी पुलिस की नजर एक बार फिर उस फाइल में पड़ी और यह चौका देने वाला खुलाशा हुआ।
पुलिस ने लापता बच्चें की तलाश में की गई जांच पड़ताल के दौरान लापता बच्चें के शव को एक आम के बगीचे में दफन पाया है, मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो बच्चें की मौत के राजदार थे।

लापता बच्चे के दोस्त ने खोला कब्र का राज…
लापता बच्चें की 8 सालों से बंद पड़ी फाइल उस वक्त खोली गई जब प्रदेशभर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों की तलाश की गई। यहां पुलिस ने बंद फाइल को खोलते हुये जब जांच पड़़ताल शुरु की तो सामने आया कि घटना वाले दिन बच्चा अपने एक दोस्त के साथ आम तोड़ने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन दोस्त तो लौट आया लेकिन बच्चा गायब था। पुलिस ने लापता बच्चें के दोस्त जो अब बालिग हो चुका है उससे पूछताछ की तो सारा घटनाक्रम सामने आ गया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान गई।
दोस्त ने पूछताछ मे बताया कि घटना वाले दिन दोनों एक साथ आम तोड़ने गए थे जहां करंट फैले होने की वजह से वह करंट की चपेट में आ गया जिसके जमीन पर गिरते ही चुपचाप वह घर लौट आया था।

बगीचें के मालिक ने दफन की थी लाष…
पुलिस की पूंछतांछ में लापता बच्चें के दोस्त ने बताया कि करंट लगने से साथी की मौत के बाद बगीचे के मालिक ने उसके शव को गड्ढा खोदकर वहीं दफन कर दिया था। घटना के वक्त दोस्त की उम्र काफी कम थी जिससे वह डर के कारण चुपचाप रहा और किसी से भी घटना का जिक्र नहीं किया था।
पुलिस ने दोस्त के बयान के आधार पर बगीचे में बनी कब्र को खोदकर लाश को बाहर निकाला है और बगीचा मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
000000000000

Exit mobile version