Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA, सरपंच पुत्र की दबंगई का वीडियो वायरल : तालाब में मछली डालने गए युवक का दबाया गला, फेंक दी सारी मछलियां…

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पुत्र के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत मदरो ग्राम पंचायत के सरपंच पुत्र की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। यह सरपंच पुत्र तालाब में मछली डालने गए युवक के साथ ना सिर्फ मारपीट करते हुये उसे धमकाया बल्कि उसकी मछलियों को छीनकर फेंक दिया जिससे सारी मछलियां मर गई।

सरपंच पुत्र द्वारा की गई मारपीट की शिकायत पीड़ित ने जवा थाने में दर्ज कराई है। इधर घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें सरपंच पुत्र पीड़ित युवक का गला दबाकर उसे धमकाते नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को जांच में लिया है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जवा थाना क्षेत्र के ग्राम मदरो पंचायत सरपंच के पुत्र दीपू सिंह की पीड़ित धनंजय माझी को मारते पिटते धमकी देते हुए का विडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सरपंच पुत्र की दादागिरी साफ नजर आ रही है। घटना के संबंध में पीड़ित धनंजय मांझी निवासी चिल्ला ने बताया की वह मछली पालन का कार्य करता है, जिसके लिए वह मछली के बच्चे लेकर तलाव में डालने के लिये ग्राम पंचायत मदरो गया हुआ था। युवक के तालाब पहंुचते ही सरपंच पुत्र ने उसे रोक लिया और दबंगई के दम पर पीड़ित को मारपीट कर वहां से भाग दिया और मछली के बच्चे को जमीन पर फेक दिया जिससे सभी मछली के बच्चे मर गए।

इस पूरे घटना क्रम का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा किए जाने के बाद जवा थाना प्रभारी गीतांजलि सिंह सोमवंशी ने सरपंच पुत्र के ऊपर एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Exit mobile version