Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में बुजुर्ग को चाकू से गोदा: घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर युवक ने किए चाकू से कई वार, हालत गंभीर…

इलाके के शातिर बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम, घटना के बाद आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को चाकुओं से गोदकर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। घटना को गांव के ही एक शातिर बदमाश ने उस वक्त अंजाम दिया जब बुजुर्ग व्यक्ति घर के बाहर बैठे थे तभी आरोपी ने उनके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करते हुये कई वार कर दिए। घटना के बाद आरोपी जहां मौके से फरार हो गया वहीं हमले में घायल बुजुर्ग को आनन फानन में संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


हांलाकि बुजुर्ग पर हुये जानलेवा हमले के पीछे क्या कारण था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों से घटना की जानकारी जुटाते हुये आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। दरअसल चाकूबाजी की यह घटना जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र ग्राम अमिरती की है।


घटना के संबंध में अमिरती निवासी तौसीफ खान ने बताया कि मंगलवार की रात तकरीबन 8 बजे उसके 65 वर्षीय दादा इश्तहार खाक घर के बाहर बैठे थे। तभी अचानक से वहां जब्बार उर्फ केके पहुंचा और उसने बिना किसी बातचीत के ही इश्तहार खान पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ि़त बुजुर्ग पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किये और मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान बुजुर्ग को लहूलुहान देख परिजनों के बीच हड़कंप मच गया जिन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है।


सूचना के बाद गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर मौके पर पहुुंचे और जानकारी जुटाते हुये आरोपी जब्बार उर्फ केके की तलाश शुरु कर दी है। बताया गया कि आरोपी जब्बार आदतन अपराधी है जिसके उपर पूर्व से ही कई अपराध है। हांलाकि आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है, वहीं घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version