Site iconSite icon Tezkhabar24.com

थाने में शादी का वीडियो : परिजन बने रोड़ा तो पुलिस ने प्रेमी जोडे़ का कराया विवाह, गिफ्ट देकर किया विदा…

थाने में शादी का वीडियो : परिजन बने रोड़ा तो पुलिस ने प्रेमी जोडे़ का कराया विवाह, गिफ्ट देकर किया विदा…
प्रेमी के साथ शादी करने को तैयार नहीं थे परिजन तो युवती ने पुलिस से मांगी मदद…
तेज खबर 24 कटनी।
थानों में अक्सर पति पत्नी या फिर प्रेमी जोड़ों के झगड़े देखे जाते है लेकिन रविवार को कटनी जिले के थाने में कुछ अलग ही देखा गया। यहां पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े का ना सिर्फ विवाह कराया बल्कि पूरे हिंदू रीतिरिवाज से रस्मअदायगी करते हुये भोजन के बाद गिफ्ट देकर विदा किया है।
दरअसल कटनी जिले के थाने में हुई शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े की पूरे रीति रिवाज के साथ शादी सम्पन्न कराई गई है।
मामला कटनी जिले के बड़वारा थाने का है जहां परिवार प्यार के आड़े आया तो युवती थाने पहुंच गई। युवती ने कहा कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है और उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं हैं। पुलिस ने लड़की की फरियाद पर दोनों की थाने के बाहर मंदिर में शादी कराई और खाना खिलाकर विदा किया गया है।
बताया गया कि कटनी के बड़वारा थाने में एक युवती ने शिकायत की थी कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है और उसी के साथ जीवन भर रहना चाहती है लेकिन परिवार वाले उसके फैसले से खुश नहीं है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवती और युवक दोनों के परिजनों को बुलाया जहां समझाइस के बाद परिजन राजी हुये जहां थाना परिसर में ही शादी कराई गई है।

यहां पुलिस थाने की मंदिर में परिजनां के सामने प्रेमी जोड़े ने सात फेरे लिये जिस दौरान बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह भी पहुंचे। थाने में हुये इस शादी समारोह के बीच पहुंचे जनप्रतिनिधियों व पुलिस ने नवविवाहित जोड़े को उपहार भी भेंट किया है।

Exit mobile version