पहले से थी दो बेटियां, तीसरी बार जुड़वा बेटियों का हुआ था जन्म
तेज खबर 24 एमपी।
देश और दुनिया में बेटियां जहां बेटों से आंगे निकल चुकी है तो वहीं बेटा और बेटी में फर्क करने की सोच समाज में आज भी व्याप्त है। जिसका नतीजा है कि लोग बेटियों को बोझ समझते है। कुछ ऐसी ही सोच के चलते एक पिता ने जुड़वा बेटियों के जन्म लेते ही सुसाइड कर लिया।
मामला है मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले का जहां दो बेटियों के पिता ने तीसरी बार जुड़वा बेटियों के जन्म की खबर सुनकर नदी में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम तकरीबन 6.30 बजे वारासिवनी थाना क्षेत्र स्थित वैनगंगा नदी में एक शख्स ने अचानक से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो युवक फोन पर बात कर रहा था और वह अचानक से नदी में कूद गया। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव दल की मदद से नदी में कूदे युवक की तलाश की लेकिन अंधेरा होने की वजह से उसका कोई पता नहीं चला जिसके बाद दूसरे दिन एक बार फिर उसकी तलाश में सर्च आपरेशन चलाया गया और दोपहर 12 बजे शव को नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान वारासिवनी थाना क्षेत्र दिनीपुनी निवासी वासुदेव पटले के रुप में की गई। मृतक के रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि वासुदेव की दो बेटियां पहले से ही थी। घटना दिनांक को वासुदेव की पत्नी ने एक साथ दो बेटियों को जन्म दिया जिससे वह दुखी था। माना जा रहा है कि बेटियों के जन्म से दुखी होकर ही वासुदेव ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले को जांच में लिया है।