Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सतना में किसान की हत्या से सनसनी: रात में खेत गए किसान की सुबह खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली लाश

सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरु की तफ्तीश
तेज खबर 24 सतना।
सतना में बीती रात हुई किसान की हत्या से सनसनी फैल गई है। किसान का शव आज सुबह खेत में ही खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला है। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से चोंट के निशान है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

दरअसल हत्या की यह घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र खेरिया कोठार गांव की है जहां खेत में पानी लगाने गए किसान की खून से लथपथ हालत में लाश पड़ी मिली है। मृतक की पहचान खेरिया कोठार निवासी ललन सिंह के रुप में की गई है। बताया गया है कि ललन गुरुवार की रात तकरीबन 8 खेत में पानी लगाने गया था जहां से वह दोबारा घर वापस नहीं लौटा और आज सुबह जब परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी।


जानकारी के मुतबिक ललन ने गांव के ही एक शख्स का खेत अधिया में ले रखा था। ललन के घर से खेत की दूरी महज आधा किलोमीटर भी नहीं थी, ऐसे में वह रात के वक्त पानी लगाने आया तो था लेकिन वापस घर नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह ललन की भाभी जब खेत में पहुंची तो अहरी के भीतर ललन की लाश पड़ी थी जिसे देख भाभी की चीख निकल गई।


मौके पर पहुंची अमरपाटन थाना पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षित कराया और एफएसएल टीम की मदद से घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। हांलाकि पुलिस की शुरुआती जांच में ललन की किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई। किसान की हत्या किसने और क्यों की है यह भी अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों सहित स्थानीय लोगों से पूंछताछ कर रही है और घटना के सभी पहलुओं को समझने का प्रयास कर रही है, ताकि हत्या की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।

Exit mobile version